25/08/2018 सोमवार से विधानसभा में हंगामे के आसार खैहरा गुट ने विधानसभा के बाहर लगाए सरकार के खिलाफ नारे
चंडीगढ़ पंजाब विधानसभा का मानसून सत्र आज शुरू हो गया। जो 28 अगस्त तक चलेगा। आज पहले दिन विपक्षी दल आम आदमी पार्टी के विधायक भी आपसी फूट के बाद पहली बार सदन में आए। विपक्ष के पूर्व नेता और विधायक सुखपाल सिंह खैहरा के ग्रुप की तरफ से इसका विरोध होना शुरू हो गया।
खैहरा अपने साथी विधायकों सहित विधानसभा के बाहर बैठ पंजाब सरकार मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं। उनका कहना है कि सत्र कम से कम एक सप्ताह का होना चाहिए। इसके अलावा सत्र में फरीदकोट में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले की जांच रिपोर्टों को लेकर कांग्रेस और अकालियों के बीच तकरार होने के आसार हैं। सत्र के दौरान कांग्रेस सरकार जस्टिस रणजीत सिंह आयोग की तरफ से श्रीगुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी से जुड़ी घटनाओं की रिपोर्ट पेश करने वाली है। इन रिपोर्टों में फरीदकोट जिले में साल 2015 दौरान हुई घटनाएं $खास कर गांव बरगाड़ी की बेअदबी की घटना, गांव बहबलकलां जहां 2 सिख नौजवानों की मौत हुई थी और कोटकपूरा में पुलिस की तरफ से गोली चलाने की घटनाओं की भी जांच की गई है। इन रिपोर्टों के विधानसभा में पेश होने से पहले ही सोशल मीडिया पर लीक होने पर अहम गवाह हि मत सिंह के मुकरने का मामला भी बड़ा मुद्दा बन गया है, जहां अकाली दल ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने की तैयारी की हुई है, वहीं कांग्रेस ने भी विरोधी पक्षों का जवाब देने की तैयारी कर ली है। इस संबंधित सरकार का पक्ष रखने की जि मेदारी विधायकों की नौजवान ब्रिगेड की रहेगी। इस संबंधित नवजोत सिंह सिद्धू, मनप्रीत सिंह बादल, सुखजिन्दर सिंह रंधावा, तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा, राजा वडिंग, कुलजीत सिंह नागरा और कुलदीप सिंह ढिल्लों को अकालियों को घेरने के लिए रिपोर्ट पर बहस में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए कहा गया है।
|