25/08/2018 स्वच्छता पखवाड़े के तहत इंडियन ऑयल ने बांटे डस्टबीन
घरौंडात्नइंडियन ऑयल ने अपने स्वच्छता पखवाड़े के तहत ग्राम पंचायत शेखपुरा खालसा को डस्टबीन वितरित किए। कार्यक्रम में इंडियन बॉटलिंग ह्रश्वलांट करनाल के जीएम विशाल उडिय़ा ने मुख्यरूप से शिरकत की और ग्राम पंचायत को डस्टबीन वितरित करते हुए ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
गांव शेखपुरा खालसा में स्वच्छता पखवाड़े के तहत आयोजित डस्टबीन वितरण कार्यक्रम की शुरूआत मुख्यअतिथि बॉटलिंग ह्रश्वलांट करनाल के जीएम विशाल उडिय़ा ने की। जीएम विशाल उडिय़ा ने गांव के सरपंच संदीप घणघस को डस्टबीन व झाडू दिए। विशाल उडिय़ा ने कहा कि गांव व अपने क्षेत्र को साफ-सुथरा रखना प्रत्येक ग्रामीण का कर्तव्य है। जहां स्वच्छता होती है वहीं ईश्वर का वास होता है। सरकार भी इस मुहिम को आगे बढ़ा रही है और इस मुहिम का हम सभी को हिस्सा बनकर आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अक्सर देखने में आया है कि व्यक्ति अपने घरों के सामने सफाई तो कर देता है लेकिन उस कचरे को डस्टबीन में न डालकर नालियों में बहा देता है। इस मौके पर नीवन मुखिया, पंकज कुमार, आशीष अरोडा, संजीव लोचन मोहंती, नवीन मखीजा व अन्य मौजूद रहे।
|