22/08/2015 रातभर एसएमएस कर जिता दो परंपरा को
नोएडा। अपनी मधुर आवाज से सबका दिल जीतने वाली नोएडा की बिटिया ने पूरे देश में नोएडा का नाम रोशन कर दिया है। पंरपरा ठाकुर ने एण्ड टीवी के शो 'द वॉयस आफ इंडिया के फाइनल राउंड में जगह बना ली है। इससे पूरे नोएडावासी में हर्ष की लहर दौड़ गई है। शहर की तमाम सस्ंथाओं एकजुट होकर न सिर्फ नोएडा में बल्कि पूरे देश के लोगों से संपर्क कर पंरपरा को विजयी बनाने के लिए वोट करने की अपील की है। यह जानकारी बीते दिन सेक्टर-12 स्थित इशान म्यूजिक कॉलेज में नवरत्न फाउडेंशन के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने प्रेसवाता में दी।
उन्होंने बताया कि 'द वाइस आफ इंडिया में
देशभर से करीब 60 हजार बच्चों ने ऑडिशन दिए थे। जिसमें केवल 56 बच्चे ही
सिलेक्ट किए थे। जिनमें 12 प्रतियोगी ही दौड में रह गए है। उनमें एकमात्र
महिला पंरपरा है। उन्होंने कहा कि पंरपरा ने अपनी मेहनत और लगन से अपना काम
कर दिखाया है अब हमारा काम बाकी है। पंरपरा जीत से मात्रा तीन रांउड पीछे
है। नोएडावासी को वोट कर पंरपरा को विजयी बनाना चाहिए। इस दौरान
प्रेसवार्ता में मौजूद प्रसिद्घ गायक एवं पंरपरा के पिता अवनीन्द्र ठाकुर
ने बताया कि परंपरा को बचपन से ही संगीत से लगाव है। अपने स्कूली दिनों में
मैरी गोल्ड व लॉटस वैली में गीत प्रस्तुत कर कई इनाम बटौरे है। स्कली
शिक्षा के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से बीकॉम किया।
तीन वर्षो से डा.पलाश सेन के इंटरनेशनल बैंड ग्रुप यूफोरिया से जुड़ी तथा
कई देशों में जकार नोएडा का नाम रोशन किया। अब उनके सर पर विजेता का ताज
देखने के लिए पंरपरा को भारी वोट दें। उसके लिए शनिवार रात शो के तुरत बाद
से वोटिंग लाइन शुरू हो जाएगी। अवनीन्द्र ठाकुर ने अपील करते हुए कहा
कि पंरपरा को जिताने में शहरवासी अपना बढ़चढ़ कर सहयोग करें। इस दौरान महेश
सक्सेना (नोएडा लाकमंच), आरएन श्रीवास्तव, दिवाकांत झा, केएन झा सहित कई
गणमान्य लोग मौजूद थे।
|