सीसीएसयू : 20-27 जुलाई तक के सभी पेपर स्थगित

नोएडा/मेरठ, 08 जुलाई चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के संबद्ध कॉलेजों में 20 से 27 जुलाई तक होने वाली समस्त परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।

सीसीएसयू : 20-27 जुलाई तक के सभी पेपर स्थगित

नोएडा/मेरठ, 08 जुलाई ( चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के संबद्ध कॉलेजों में 20 से 27 जुलाई तक
होने वाली समस्त परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।

कांवड़ यात्रा के चलते रास्ते बंद होने एवं कॉलेजों में शिविर
लगने से विवि ने परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया है।

विश्वविद्यालय के अनुसार 20-27 जुलाई तक जो भी
पेपर प्रस्तावित हैं वे सभी स्थगित रहेंगे।

इन परीक्षाओं की नई तिथियों की अलग से घोषणा होगी। कॉलेज और
छात्रों ने उक्त फैसले के अनुसार ही कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।


वहीं, विश्वविद्यालय ने बीएड और बीएड-विशेष शिक्षा में पूर्व के कार्यक्रम में एक ही तिथि में पड़ रहे टीचिंग
सब्जेक्ट के तीन पेपर को भी बदल दिया है। इन तीन पेपर के अतिरिक्त बीएड के सभी पेपर यथावत एवं पूर्व


निर्धारित पालियों में होंगे। परिवर्तित पेपर 11 से दो बजे की पाली में होंगे। 15 जुलाई को होने वाला पैडागॉगी
ऑफ हिन्दी कोड ई-201 का पेपर अब 28 जुलाई को, 20 जुलाई को पैडागॉगी ऑफ इंगलिश कोड ई-202 का पेपर


30 जुलाई को जबकि 20 जुलाई को ही प्रस्तावित पैडागॉगी ऑफ कंप्यूटर साइंस एवं पैडागॉगी ऑफ होम साइंस के
ई-208 एवं ई-209 का पेपर अब एक अगस्त को होगा। छात्र अधिक जानकारी विवि वेबसाइट से प्राप्त कर सकते
हैं।