अमित शाह ने ठाणे में हुए हादसे में श्रमिकों की मौत पर दुख जताया
नई दिल्ली, 01 अगस्त )। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के ठाणे में एक दुर्घटना में कई श्रमिकों की मौत पर मंगलवार को दुख जताया

नई दिल्ली, 01 अगस्त (केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के ठाणे में एक दुर्घटना में
कई श्रमिकों की मौत पर मंगलवार को दुख जताया और कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल
(एनडीआरएफ) के दल राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे निर्माण के तीसरे चरण के दौरान एक क्रेन के मंगलवार
को पुल के एक स्लैब (पट्टी) पर गिर जाने से 17 श्रमिकों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल
हो गए।
शाह ने ट्वीट किया, ;महाराष्ट्र के ठाणे में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। एनडीआरएफ की टीम स्थानीय
प्रशासन के साथ मिलकर राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
; उन्होंने कहाइस हादसे में जान गंवाने वाले
लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवदेना प्रकट करता हूं।
ईश्वर उन्हें यह दुख सहने की शक्ति प्रदान
करें। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।