रेरा ने छह साल बाद कब्जा दिलाया
उत्तर प्रदेश रेरा कंसिलिएशन फोरम ने बीसीसी इंफ्रास्ट्रक्चर की गाजियाबाद स्थित भारत सिटी-2 परियोजना के एक आवंटी को छह साल बाद कब्जा दिलाया।

ग्रेटर नोएडा, 21 अगस्त उत्तर प्रदेश रेरा कंसिलिएशन फोरम ने बीसीसी इंफ्रास्ट्रक्चर की
गाजियाबाद स्थित भारत सिटी-2 परियोजना के एक आवंटी को छह साल बाद कब्जा दिलाया। साथ ही,
कब्जा मिलने में हुई देरी के लिए ब्याज दिलाया।
बीसीसी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड की गाजियाबाद
स्थित भारत सिटी-2 परियोजना में अजय कोहली ने अप्रैल 2014 में फ्लैट बुक कराया था। 27. 54
लाख की लागत वाले फ्लैट के लिए आवंटी ने करीब 26.14 लाख का भुगतान कर दिया था। उन्हें अप्रैल
2017 में कब्जा मिलना था। तय समय पर कब्जा नहीं मिला। आवंटी ने 2021 में रेरा में शिकायत दर्ज
कराई। रेरा ने आवंटी के पक्ष में फैसला दिया, लेकिन बिल्डर ने पालन नहीं किया। इसके बाद आवंटी
फिर रेरा गया। कंसिलिएशन फोरम ने दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते के अनुसार आवंटी को छह वर्ष
बाद फ्लैट पर कब्जा मिला।