आठ स्थानों पर छठ घाट बनेंगे

नोएडा, 25 अक्टूबर (। छठ पूजा को लेकर नोएडा प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है। प्राधिकरण शहर में अलग-अलग आठ स्थानों पर घाट बनाएगा।

आठ स्थानों पर छठ घाट बनेंगे

नोएडा, 25 अक्टूबर ( छठ पूजा को लेकर नोएडा प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है।


प्राधिकरण शहर में अलग-अलग आठ स्थानों पर घाट बनाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई
है। इन जगह सभी जरूरी सुविधाएं दी जाएंगी।

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि छठ पूजा के लिए कृतिम तालाबों की साफ-सफाई


और वहां पर लाइटिंग के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। प्राधिकरण आठ स्थानों पर छठ घाट
बना रहा है। यहां साफ-सफाई का काम पूरा किया जा चुका है।


अधिकारियों ने बताया कि कि घाटों को छठ से पहले पूरी तरह से तैयार कर इसमें पानी की समुचित
व्यवस्था कर दी जाएगी। हर घाट के पास टैंकरों में भी पानी की व्यवस्था रहेगी। इन सभी घाटों पर


इंतजामों के लिए नोडल अधिकारी भी बना दिए गए है। अधिकारियों का कहना है कि एक-दो दिन


पहले तक जरूरत के हिसाब से नए घाट भी तैयार कराए जा सकते हैं। कैमरों के जरिए भी व्यवस्था
नजर रखी जाएगी।


यहां की व्यवस्था


1-भूखंड सीसी-01 सेक्टर-25ए मोदी मॉल के पास


2-व्यावसायिक भूखंड ए-548ए सेक्टर-46 नोएडा


3-सी-57 सेक्टर-62 रामलीला मैदान


4-सेक्टर-116 की मास्टर ग्रीन बेल्ट


5-सेक्टर-105 फेसीलिटी भूखंड एचआईजी पॉकेट बी के सामने


6-सेक्टर-120 की मास्टर ग्रीन बेल्ट


7-सेक्टर-110 सामुदायिक केंद्र के सामने


8-एक्सप्रेसवे के समानांतर 45 मीटर चौड़ी सड़क के साथ सेक्टर-135 के वाणिज्यिक भूखंड में


सेक्टर-129 के विद्युत सब स्टेशन के पास।