कैंसर से ना डरे को ले चलाया जागरूकता अभियान

नई दिल्ली, 19 फरवरी ( कैंसर के बाद भी जिंदगी है, कैंसर अगर सही समय पर पता लग जाए तो उसका इलाज भी संभव है

कैंसर से ना डरे को ले चलाया जागरूकता अभियान

नई दिल्ली, 19 फरवरी (। कैंसर के बाद भी जिंदगी है, कैंसर अगर सही समय पर पता
लग जाए तो उसका इलाज भी संभव है

और स्क्रीनिंग के बाद बहुत जल्दी ट्रीटमेंट शुरू होते ही ऐसे
अपनी साधारण जिंदगी जी सकते हैं।

आज इंडिया गेट पर कैंन सपोर्ट संस्था ने कैंसर से ना डरे
उसके बारे में जागरूकता अभियान किया गया।

कैंसर जागरूकता अभियान में मां शक्ति अंतरराष्ट्रीय
संस्था ने भी अपने कई स्वयंसेवक के साथ भाग लिया। मां शक्ति की अध्यक्ष कैंसर से पीड़ित हैं


और वह कैंसर वरीयर के रूप में काम कर रही है, उन्होंने भी कैंसर के प्रति लोगों को जागरुक
करवाया है। कैन सपोर्ट ने बहुत बड़े-बड़े हॉस्पिटल, इंस्टिट्यूशन, कॉलेजेस और कंपनियों का सपोर्ट


लिया और वॉलिंटियर्स ने आकर इंडिया गेट पर बहुत बड़ा “सपोर्ट फॉर कैंसर” आयोजन किया। काफी
सारे बाईकर्स ने भी अपने पीछे कैंसर सर्वाइवर और कैंसर पेशेंट्स को बिठाकर जागरूकता अभियान में


भाग लेकर लोगों को जागरूक किया और ये संदेश भी दिया की कैंसर से डरना नहीं है, कैंसर के बाद
भी जिंदगी इसी तरीके से चलती है जैसे पहले चल रही थी। मां शक्ति की तरफ से गौतम शर्मा,


शांतनु शर्मा, राघव, पल्लवी दुबे इत्यादि ने भाग लिया और मां शक्ति की चेयरपर्सन अनिता पंडित ने
भी कैंसर के प्रति लोगों को जागरुक किया।