खराब श्रेणी में रही दिल्ली की हवा

नई दिल्ली, 30 मई )। वातावरण में मौजूद धूल कणों के चलते राजधानी की हवा सोमवार को खराब श्रेणी में रही। दिल्ली का समग्र तौर पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 अंक से ऊपर रहा।

खराब श्रेणी में रही दिल्ली की हवा

नई दिल्ली, 30 मई (। वातावरण में मौजूद धूल कणों के चलते राजधानी की हवा सोमवार को खराब श्रेणी
में रही। दिल्ली का समग्र तौर पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 अंक से ऊपर रहा। सफर का अनुमान है कि अगले


तीन दिनों के बीच वायु की गुणवत्ता इसी के आसपास रहेगी।


केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 201 के अंक पर
रहा। इस स्तर की हवा को खराब श्रेणी में रखा जाता है। दिल्ली के कई इलाकों की हवा 200 के अंक से ऊपर चल


रही है। एक दिन पहले रविवार को यह 273 के अंक पर था। चौबीस घंटे के भीतर इसमें 72 अंकों की गिरावट
आई है। लेकिन, अब भी यह खराब स्तर पर ही बना हुआ है।

सफर के मुताबिक, इस समय दिल्ली की हवा में


मौजूद पीएम 2.5 कणों से ज्यादा बड़े आकार वाले कणों में 75 फीसदी तक मात्रा धूल कणों की है। अगले तीन
दिनों के बीच भी ऐसा ही रहने की संभावना है।