गर्मी की छुट्टिंयों के बाद स्कूल में ही मिलेगा मिड डे मील

फरीदाबाद, 13 जून (। राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्र एवं छात्राओं को अब पका हुआ भोजन मिलेगा।

गर्मी की छुट्टिंयों के बाद स्कूल में ही मिलेगा मिड डे मील

फरीदाबाद, 13 जून  राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्र एवं छात्राओं
को अब पका हुआ भोजन मिलेगा।

यह ग्रीष्म अवकाश समाप्त होने के बाद विद्यालयों में मिड डे मील पकाया
जाएगा। इसे लेकर मौलिक शिक्षा निदेशालय की ओर से शिक्षा विभाग निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

इससे जिले के
लिए आठ हजार छात्रों को लाभ मिलेगा।


उल्लेखनीय है कोरोना संक्रमण की वजह से वर्ष 2020 से पहले से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को सूखा राशन दिया
जाता था और कुकिग कास्ट उनके खातों में डाली जाती है। शुरुआत में अध्यापक छात्रों के घर राशन पहुंचाते थे।


संक्रमण का भय कम होने के बाद स्कूलों में छात्रों को सूखा राशन उपलब्ध कराया जाने लगा। अब स्थितियां
सामान्य हैं और विद्यालय भी पूरी तरह खुलने लगे हैं। इसके चलते विद्यालयों में पका हुआ मिड डे मील देने की


योजना शुरू की जाएगी। बता दें कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार फिलहाल विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश
चल रहे हैं और एक जुलाई से विद्यालय खुलेंगे।

ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद बाकायदा मध्याह्न बेला होगी।
इसमें बच्चों को बैठाकर मिड डे मील योजना के तहत भोजन कराया जाएगा और बच्चों को भोजन के साथ फ्लेवर
वाला दूध भी दिया जाएगा।

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुनेश चौधरी ने बताया कि सभी विद्यालय प्रमुखों को अवगत करा दिया गया है
और इन्हें भोजन पकाने के इंतजाम करने के भी निर्देश दे दिए गए हैं।

स्पष्ट किया गया है राशन बिल्कुल भी
खराब नहीं जाना चाहिए। यदि राशन बचता है, तो बच्चों को सूखा भी दिया जाए।