चोरी की पांच बाइक और स्कूटी संग दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

नोएडा, 08 जुलाई ( दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल और चेन स्नैचिग की दर्जनों वारदात करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सेक्टर-24 कोतवाली पुलिस ने दो लुटेरों को दबोच लिया।

चोरी की पांच बाइक और स्कूटी संग दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार

नोएडा, 08 जुलाई (। दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल और चेन स्नैचिग की दर्जनों वारदात करने वाले गिरोह
का पर्दाफाश करते हुए सेक्टर-24 कोतवाली पुलिस ने दो लुटेरों को दबोच लिया।

आरोपितों के कब्जे से चोरी और
लूट के आठ मोबाइल और पांच मोटरसाइकिल व एक स्कूटी बरामद हुई है।

शातिरों की पहचान कासगंज निवासी
आकाश और नेपाल निवासी विहान के रूप में हुई है।

दोनों वर्तमान में फेस तीन कोतवाली क्षेत्र स्थित मामूरा गांव
में रहकर चोरी और लूट करते थे। गिरफ्त में आए आरोपितों के अन्य साथियों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश


दे रही हैं। कोतवाली पुलिस आकाश और विहान का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।


एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात सेक्टर-24 कोतवाली पुलिस की टीम ने एक सूचना के
आधार पर थाना क्षेत्र के सेक्टर-54 टी प्वाइंट से गिझौड़ रेडलाइट की ओर चेकिग कर रही थी।

इसी दौरान पुलिस
की टीम ने एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवकों की रोककर तलाशी ली।

आरोपितों के पास से बरामद बाइक
चोरी की निकली।

इसके बाद पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर विभिन्न जगह से लूटे गए आठ मोबाइल, चोरी
की पांच बाइक और एक स्कूटी बरामद की है।


कोतवाली प्रभारी ज्ञान सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपित शातिर किस्म के मोबाइल स्नैचर और वाहन चोर हैं।
आरोपित नोएडा-एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल लूट और दोपहिया वाहन काफी समय से चुरा रहे थे। बरामद बाइक में


एक बाइक आरोपितों ने बीटा दो कोतवाली क्षेत्र से जबकि स्कूटी सेक्टर-20 कोतवाली क्षेत्र से चोरी की थी।


आरोपितों की आयु 20 साल के करीब है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि घर वालों को पता है कि दोनों नोएडा
में एक कंपनी में नौकरी करते हैं,

जबकि आरोपित नौकरी की जगह अपराध में लिप्त हैं। आरोपितों के साथ कई
अन्य युवक भी शामिल हैं।

रेकी के बाद शातिर वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते थे। माल और अस्पताल के
पास खड़ी बाइक और स्कूटी इनके निशाने पर होती है।