धामपुर शुगर मील में वाहनों पर रिफकलैक्टर लगाते मिल अधिकारी

धामपुर : एशिया की सबसे बड़ी गन्ना पेराई करने वाली धामपुर शुगर मील में सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत आरटीओ गोरी शंकर ठाकुर,शुगर मिल अध्यक्ष सुभाष पांडेय,कारखाना प्रबंधक विजय गुप्ता,महाप्रबंधक गन्ना ओमवीर सिंह,उपमहाप्रबंधक मनोज चौहान ने संयुक्त रूप से ट्रैक्टर ट्राली,ट्रैक्टर टिप्पलर एवम् ट्रैको में रिफ्लेक्टर लगाकर सभी को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी

धामपुर शुगर मील में वाहनों पर रिफकलैक्टर लगाते मिल अधिकारी

धामपुर : एशिया की सबसे बड़ी गन्ना पेराई करने वाली धामपुर शुगर मील में सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत आरटीओ गोरी शंकर ठाकुर,शुगर मिल अध्यक्ष सुभाष पांडेय,

कारखाना प्रबंधक विजय गुप्ता,महाप्रबंधक गन्ना ओमवीर सिंह,उपमहाप्रबंधक मनोज चौहान ने संयुक्त रूप से ट्रैक्टर ट्राली,ट्रैक्टर टिप्पलर एवम् ट्रैको में रिफ्लेक्टर लगाकर सभी को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी।इस दौरान वरिष्ठ कारखाना प्रबंधक विजय

गुप्ता ने बताया कि शासन के आदेश पर चल रही सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज धामपुर शुगर मिल में सभी वाहनों पर रिफ्लेक्टर एवम् बड़ी गाड़ियों पर पीछे की तरफ लाल कपड़े को लगवाकर सभी वाहन चालकों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु

महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।उन्होंने कहा कि शुगर मिल परिसर में उन्हीं वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा

जो सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करेगा।इस दौरान दिनेश राजपूत,संजीव शर्मा

,सुदर्शन सिंह,जितेंद्र कुमार,विजय सिसोदिया आदी मौजूद रहे।