मंदिर और सोसाइटियों में महाशिवरात्रि की हुई पूजा अर्चना

ट्रांस हिंडन, 18 फरवरी (। टीएचए में महाशिवरात्रि पर्व पर शनिवार को मंदिर और सोसाइटियों में भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही।

मंदिर और सोसाइटियों में महाशिवरात्रि की हुई पूजा अर्चना

ट्रांस हिंडन, 18 फरवरी । टीएचए में महाशिवरात्रि पर्व पर शनिवार को मंदिर और
सोसाइटियों में भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। श्रद्धालु फूल-माला,


दूध, बेलपत्र सहित मिठाई लेकर मंदिर पहुंचे। मंदिर के बाहर लंबी लाइन में श्रद्धालुओं के खड़ा होने
के बाद दर्शन हुआ। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त रही। वहीं, मंदिर और सोसाइटियों में भंडारा


का आयोजन किया गया, जहां सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। टीएचए के इंदिरापुरम, वसुंधरा,
वैशाली, मोहन नगर, करैहड़ा सहित अन्य इलाकों की शिवालय में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। इंदिरापुरम


के शिप्रा सनसिटी सोसाइटी मंदिर में सुबह हवन के साथ भगवान शंकर की पूजा-अर्चना शुरू हुई।
दिनभर श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा। दोपहर में मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया।


इसके बाद शाम को भजन-किर्तन हुआ। जिसमे श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर और उनके विवाह के
भक्ति गीत गाए। इसके बाद देर रात गौरी शंकर का विवाह संपन्न हुआ। मोहन नगर मंदिर में सुबह


पांच बजे से श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या
का सामना न करना पड़े। इसके लिए सुरक्षा गार्ड की तैनाती की गई थी। मंदिर के बाहर मेले जैसा


महौल था। श्रद्धालु अपने कतार में लगकर भगवान शंकर की प्रतिमा पर जलाभिषेक किए। इसके
साथ ही शहर के अन्य मंदिर और शिवालय के बाहर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का कतार लगा


रहा। सोसाइटियों के बाहर भंडारे के आयोजन किया गया। जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण
किया।