मां विंध्यवासिनी देवी के चरण स्पर्श दो जनवरी तक बंद रखने का निर्णय

मिर्जापुर, 31 दिसंबर ( उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले स्थित विंध्याचल धाम में नव वर्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए आगामी दो जनवरी तक मां विंध्यवासिनी देवी के चरण स्पर्श की सुविधा बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

मां विंध्यवासिनी देवी के चरण स्पर्श दो जनवरी तक बंद रखने का निर्णय

मिर्जापुर, 31 दिसंबर (उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले स्थित विंध्याचल धाम में नव वर्ष के
अवसर पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए आगामी दो जनवरी तक मां


विंध्यवासिनी देवी के चरण स्पर्श की सुविधा बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज मिश्र ने शनिवार को बताया, “नव वर्ष के मौके पर करीब चार


लाख लोग मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए आएंगे। यह संख्या बढ़ भी सकती है। भगदड़ जैसी


घटनाओं और अन्य अव्यवस्थाओं से बचने के लिए 31 दिसंबर से दो जनवरी तक मां का चरण स्पर्श
बंद रहेगा।”


जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने इस साल भी नव वर्ष के अवसर पर विंध्यवासिनी धाम में श्रद्धालुओं
की अत्यधिक भीड़ होने की सं‍भावना को देखते हुए 31 दिसंबर से आगामी दो जनवरी तक


विंध्याचल और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने तथा श्रद्धालुओं को सुचारू रूप से दर्शन
उपलब्ध कराने के लिए जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती करने का फैसला किया है।


पहले इस तरह की व्यवस्था नवरात्र में की जाती थी। नव वर्ष पर ऐसा पहली बार किया जा रहा है।