मानसून से पहले सडक़ निर्माण कार्य को पूरा करें अधिकारी

फरीदाबाद, 17 जून । विधायक राजेश नागर ने शुक्रवार को मवई से तिलपत जाने वाली सडक़ का निर्माण से पूर्व निरीक्षण किया।

मानसून से पहले सडक़ निर्माण कार्य को पूरा करें अधिकारी

फरीदाबाद, 17 जून । विधायक राजेश नागर ने शुक्रवार को मवई से तिलपत जाने वाली सडक़ का
निर्माण से पूर्व निरीक्षण किया।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह मॉनसून के आने से पहले सडक़ का निर्माण
पूरा कर लें जिससे कि लोगों को बारिश के मौसम में दिक्कत का सामना न करना पड़े। विधायक राजेश नागर ने


बताया कि मवई से तिलपत जाने वाली सडक़ का निर्माण जनता की सुविधा को देखते हुए किया जा रहा है।
इस सडक़ के निर्माण पर करीब 90 लाख रुपये की लागत आएगी। जिसे मार्केट कमिटी द्वारा तैयार किया जा रहा


है। विधायक नागर ने बताया कि सडक़ के निर्माण से पहले वह मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सडक़ मार्ग
पर जलजमाव वाले क्षेत्रों को अधिकारियों से ही चिन्हित करवाया जिससे कि सडक़ बनाते समय उन जगहों के


लेवल को सही किया जा सके।
नागर ने बताया कि कई बार सडक़ निर्माण के समय इन बातों को छोड़ दिया जाता है जिससे जलजमाव होता है


और सडक़ें जल्द टूट जाती हैं। इससे सरकार का पैसा लगने के बावजूद जनता को सही फायदा नहीं पहुंच पाता है।
लेकिन वह इस बात को लेकर पूरी तरह से सजग हैं। इसमें किसी प्रकार की ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक


राजेश नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने खजाने का मुंह क्षेत्र के विकास के लिए खोल रखा है।