शारदा विश्वविद्यालय में डेंगू जागरूकता शिविर का आयोजन

ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा विश्वविद्यालय में मेडिकल कॉलेज के द्वारा डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शारदा विश्वविद्यालय में डेंगू जागरूकता शिविर का आयोजन

ग्रेटर नोएडा,। ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा विश्वविद्यालय में मेडिकल कॉलेज के द्वारा डेंगू के
बढ़ते मामलों को देखते हुए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। एमबीबीएस छात्रों द्वारा पंचायतन एंव


आसपास के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू बुखार एंव उसके रोकथाम दृष्टिकोण के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
शिविर में 200 से 220 लोगों ने हिस्सा लिया। शारदा विवि के सामुदायिक चिकित्सा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.


शालिनी श्रीवास्तव ने कहा कि डेंगू की समस्या हर वर्ष हजारों लोगों को ग्रसित करती है। डेंगू के बुखार की शुरुआत
साधारण लक्षणों से होती है

लेकिन समय रहते बीमारी जानलेवा साबित हो जाती है। हर सप्ताह कूलर की सफाई,
पानी का एकत्र न होने देना आदि बातों पर खास ध्यान देना जरूरी है। साथ ही और कीटनाशक, मच्छरदानी आदि


का भी प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान डॉ. मनीषा जिंदल, डॉ.हर्ष महाजन, डॉ.अमित सिंह, डॉ.नेहा
त्यागी, डॉ. नीति शामिल हुए।