हवन में आहुति देकर पूर्ण की माघ माह की पूजा-अर्चना

नजीबाबाद : माघ माह की पूर्णमासी के दिन पुरे माघ मास की उपासना के निमित पंडित चेतन शर्मा ने प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में 108 घड़े जल से स्नान कर देवों के देव महादेव भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया

हवन में आहुति देकर पूर्ण की माघ माह की पूजा-अर्चना

नजीबाबाद : माघ माह की पूर्णमासी के दिन पुरे माघ मास की उपासना के निमित पंडित चेतन शर्मा ने प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में 108 घड़े जल से स्नान कर देवों के देव महादेव भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया।

उसके उपरांत हवन में आहुति देकर और 151 दीपो से महाआरती कर माघ मास की पूजा अर्चना एवं उपासना संपन्न की। पंडित चेतन शर्मा ने बताया कि हिंदू मान्यताओं के मुताबिक,

माघ महीना बेहद ही शुभ और महत्वपूर्ण होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार माघ महीने का आरंभ हर वर्ष पौष पूर्णिमा से शुरू होकर माघ पूर्णिमा तक चलता है।

माघ में किए गए पूजा-पाठ  के कार्य और दान करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।  माघ माह मे भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने से रोगों से मुक्ति मिलती है

और परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य ठीक रहता है।

तथा विधिवत रूप से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने से धन की प्राप्ति के मार्ग खुलते हैं और घर में सुख समृद्धि का वास होता है।