‘कोर्बेवैक्स’ कोविड टीके की कीमत घटकर 250 रुपये

नई दिल्ली, 16 मई कोविड टीका बनाने वाली भारतीय कंपनी बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड ने अपने ‘कोर्बेवैक्स’ टीके की कीमत 840 रुपये से घटाकर 250 रुपये प्रति टीका करने की घोषणा की है।

‘कोर्बेवैक्स’ कोविड टीके की कीमत घटकर 250 रुपये

नई दिल्ली, 16 मई । कोविड टीका बनाने वाली भारतीय कंपनी बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड ने अपने
‘कोर्बेवैक्स’ टीके की कीमत 840 रुपये से घटाकर 250 रुपये प्रति टीका करने की घोषणा की है।


कंपनी ने सोमवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि निजी टीकाकरण केंद्रों के लिए ‘कोर्बेवैक्स’ कोविड टीके की
कीमत 250 रुपए होगी। इसमें जीएसटी भी शामिल है।

अंतिम उपभोक्ता को टीके के लिए प्रक्रिया शुल्क समेत
400 रुपए का भुगतान करना होगा।

देश में 12 से 17 वर्ष के आयु वर्ग में कोर्बेवैक्स का टीका दिया जा रहा है।
कंपनी ने कहा है कि कोर्बेवैक्स की कीमत घटाने पर इसकी पहुंच बढ़ेगी।