24 घंटे के दौरान 4 लोगों की मौत

नोएडा, 26 जून । जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दी है। दूसरे की मौत गोली लगने से हुई है।

24 घंटे के दौरान 4 लोगों की मौत

नोएडा, 26 जून  जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति ने
फांसी लगाकर जान दी है। दूसरे की मौत गोली लगने से हुई है। तीसरे की दीवार पर चढ़ते समय नीचे


गिरने से मौत हो गई और चौथे की मौत करंट लगने से हुई है। पुलिस ने चारों के शव को कब्जे में
लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


मानसिक तनाव के चलते की आत्महत्या
थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के निठारी गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने बीती रात को मानसिक तनाव के


चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। अत्यंत गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिए नोएडा के
कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। थाना सेक्टर-20


के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि निठारी गांव में रहने वाले श्रवण शर्मा (37 वर्ष) में
मानसिक तनाव के चलते बीती रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। उन्होंने बताया कि उनके


परिजनों ने उन्हें फंदे से उतारकर गंभीर हालत में नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर
डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर


पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस
आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।


गोली लगने से व्यक्ति की मौत
गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। थाना जेवर


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक
मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कन्हैयालाल पुत्र हरिकिशन (37 वर्ष) निवासी ग्राम भटियार थाना


पिसावा जनपद अलीगढ़ को उनके घर पर गोली लगी थी। उन्होंने बताया कि उन्हें गंभीर हालत में
उपचार के लिए जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां पर उपचार के दौरान बीती


रात को उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना जेवर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम


के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में अग्रिम करवाई जनपद अलीगढ़ पुलिस
द्वारा की जाएगी।


दीवार से गिरकर अज्ञात व्यक्ति की मौत
थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के खेड़ा चौगानपुर गांव में दीवार से गिरने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई।


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस शव की शिनाख्त कराने का
प्रयास कर रही है। थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त ने बताया कि खेड़ा चौगानपुर गांव के


पास रविवार को एक अज्ञात व्यक्ति दीवार से नीचे गिर गया। उन्होंने बताया कि उसे इस घटना में


गंभीर चोट आई। थाना प्रभारी ने बताया कि व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया, जहां

पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


बिजली का करंट लगने से व्यक्ति की मौत
थाना सूरजपुर क्षेत्र में रहने वाले एक 58 वर्षीय व्यक्ति को बिजली का करंट लग गया। इस घटना में


उनकी मौत हो गई। थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि नेम सिंह पुत्र
प्यारेलाल (58 वर्ष) मूलनिवासी जनपद एटा थाना सूरजपुर क्षेत्र में रहते थे। उन्होंने बताया कि उन्हें


उनके घर पर बिजली का करंट लग गया। गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया


गया, जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।