एसपी ने किया चैकी का निरीक्षण,दिए दिशा निर्देश 

एसपी ने किया चैकी का निरीक्षण,दिए दिशा निर्देश 

एसपी ने किया चैकी का निरीक्षण,दिए दिशा निर्देश 

एसपी ने किया चैकी का निरीक्षण,दिए दिशा निर्देश 

संवाददाता:हिमांशु कुशवाहा

हाथरस/सासनी। पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा आगामी त्यौहार होली एवं लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष और सकुशल सम्पन्न कराये जाने के मद्देनजर कोतवाली क्षेत्र में अलीगढ़ बॉर्डर स्थित चैकी श्री हनुमान जी का निरीक्षण करते हुए मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

मंगलवार को एसपी निपुण अग्रवाल ने आगामी त्यौहार होली एवं लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल निष्पक्ष और सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुदृण और शान्ति व्यवस्था हेतु पुलिस चैकी श्री हनुमान जी अलीगढ़ बार्डर का निरीक्षण किया। एसपी ने पुलिस चैकी पर कैमरों की व्यवस्था, वायरलेस सेट, प्रकाश, बैठने आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया ।

वहीं क्षेत्राधिकारी नगर को चेकिंग स्थल पर एक ड्राप-डाउन बैरियर लगाने एवं जिग-जैक बैरियर की सही तरह से व्यवस्थित करने हेतु निर्देशित किया। चेकिंग स्थल पर पानी की व्यवस्था, समुचित साफ-सफाई एवं चेकिंग रजिस्टर रखने तथा स्टैटिक टीम द्वारा लगातार चेकिंग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

तथा जनपदीय और अंतर्रजनपदीय सीमाओं पर बैरियर लगाकर अवैध शराब (कच्ची शराब, नकली अपमिश्रित शराब, हरियाणा या राजस्थान मार्का आदि) एवं अन्य मादक पदार्थों की तस्करी, अधिक मात्रा में कैश लेकर आने-जाने वाले, चुनाव प्रचार सामग्री की रोकथाम हेतु सीमाओं पर 24 घंटे शिफ्टवार ड्यूटी लगाते हुए बैरियर लगाकर सघन चेकिंग के निर्देश दिए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर श्री रामप्रवेश राय, अपराध निरीक्षक सासनी आदि अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे