गुरुग्राम से होगा खरखौदा में मारुति सुजूकी व सुजूकी बाइक प्लांट लगाने का शुभारंभ

-गुरुग्राम में होंगे खरखौदा में मारुति सुजूकी प्लांट की भूमि आबंटन के दस्तावेजों पर समझौता हस्ताक्षर -दोनों कंपनियों हरियाणा में 11 हजार करोड़ रुपये का नया निवेश करेंगी

गुरुग्राम से होगा खरखौदा में मारुति सुजूकी व सुजूकी बाइक प्लांट लगाने का शुभारंभ

-गुरुग्राम में होंगे खरखौदा में मारुति सुजूकी प्लांट की भूमि आबंटन के दस्तावेजों पर समझौता हस्ताक्षर
-दोनों कंपनियों हरियाणा में 11 हजार करोड़ रुपये का नया निवेश करेंगी


गुरुग्राम, 18 मई ( हरियाणा के आईएमटी खरखौदा में स्थापित किए जाने वाले मारुति सुजूकी इंडिया
लिमिटेड और सुजूकी मोटरसाईकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट्स के लिए गुरुवार को गुरुग्राम में समझौता


हस्ताक्षर होंगे। हरियाणा के साथ इन कंपनियों का 40 वर्ष की सुनहरी सांझेदारी का कार्यक्रम गुरुवार 19 मई को
होगा।


मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड तथा सुजूकी मोटर साइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड प्रदेश में आईएमटी खरखौदा में
अपने नए प्लांट स्थापित करने जा रही हैं। ये दोनों कंपनियां प्रदेश में 11 हजार करोड़ रुपये का नया निवेश करेंगी।


इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला
और मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन आरसी भार्गव विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाग लेंगे। यह कार्यक्रम


मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड, सुजूकी मोटर साइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड तथा हरियाणा सरकार द्वारा संयुक्त
रूप से आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम में मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी उपाध्यक्ष कैनीचि
आयुकावा, मैनेजिंग डायरेक्टर तथा सीईओ हिसाशी टैक्योची,

सुजूकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के
डायरेक्टर यासुहिदे कामो भी समारोह में मौजूद रहेंगे।


हरियाणा राज्य औद्योगिक अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक विकास गुप्ता ने हरियाणा प्रदेश को
औद्योगिक पावर हाउस बताते हुए कहा कि उद्यमी हरियाणा प्रदेश की उद्यम हितैषी नीतियों से प्रभावित है,


इसलिए कोरोना काल के तुरंत बाद अब कंपनियां हरियाणा की ओर रूख कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा
प्रदेश ईज ऑफ डूंइग बिजनेस-2017 में देश में तीसरे स्थान पर रहा है।

प्रदेश में विकास के साथ सुदृढ़ अर्थ
व्यवस्था है। लीड्स-2021 इंडेक्स के अनुसार हरियाणा लॉजिस्टिक दक्षता में द्वितीय स्थान पर है।

यही नहीं,
निर्यात तैयारी के साथ लैंड लॉक स्टेटस में भी प्रदेश का पहला स्थान है।


28540 एकड़ भूमि पर हैं 36 औद्योगिक मॉडल टाउनशिप : हरियाणा फुटवीयर उत्पादन, दुपहिया वाहन, लिफ्ट,
कार, क्रेन उत्पादन में अग्रणी है। प्रदेश में 28540 एकड़ भूमि पर 36 औद्योगिक मॉडल टाउनशिप हैं। श्री गुप्ता ने

कहा कि काफी लंबे समय के बाद देश में हरियाणा ही ऐसा प्रांत है, जहां पर एक बार में इतनी बड़ा निवेश हो रहा
है। जिसमें दुनिया की नामी कार व मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड तथा


सुजूकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। बुधवार को गुरुग्राम में होने वाले भव्य कार्यक्रम में इन
दोनों कंपनियों को आईएमटी खरखौदा में प्लांट स्थापना के लिए भूमि आबंटन के दस्तावेजों पर समझौता हस्ताक्षर
होंगे।