प्रधानमंत्री मोदी ने संत रविदास स्मारक का किया भूमिपूजन

सागर, 12 अगस्त (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश के सागर जिले में बनने वाले संत रविदास के देश के पहले स्मारक एवं मंदिर का पूरे विधि-विधान से भूमिपूजन किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने संत रविदास स्मारक का किया भूमिपूजन

सागर, 12 अगस्त (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश के सागर जिले में बनने वाले
संत रविदास के देश के पहले स्मारक एवं मंदिर का पूरे विधि-विधान से भूमिपूजन किया।


इस अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र
खटीक भी उपस्थित रहे। श्री मोदी ने स्वयं कुदाल चलाकर स्मारक का भूमिपूजन किया। इस दौरान


उन्होंने वहां उपस्थित साधु-संतों से भी मुलाकात की। उन्होंने संत रविदास की प्रतिमा पर पुष्पांजलि
अर्पित की और स्मारक के मॉडल का अवलोकन भी किया।


इसके पहले श्री मोदी सेना के विशेष विमान से प्रदेश के खजुराहो हवाईअड्डे पहुंचे और उसके बाद
हेलीकॉप्टर से सागर जिले आए। सागर हवाईपट्टी पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी अगवानी


की। श्री मोदी अपने आज के प्रवास के दौरान प्रदेश को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देंगे।