मुंडका अग्निकांड से सबक लेते हुए कीर्ति नगर टिम्बर मार्केट में सुरक्षा पर दिया जा रहा ध्यान

नई दिल्ली, 18 मई मुंडका अग्निकांड से सबक़ लेते हुए कीर्ति नगर के टिंबर मार्केट में ख़ास सावधानियां बरती जा रही हैं।

मुंडका अग्निकांड से सबक लेते हुए कीर्ति नगर टिम्बर मार्केट में सुरक्षा पर दिया जा रहा ध्यान

नई दिल्ली, 18 मई मुंडका अग्निकांड से सबक़ लेते हुए कीर्ति नगर के टिंबर मार्केट में ख़ास
सावधानियां बरती जा रही हैं। यहां आग से निपटने के पूरे इंतजाम किए गए हैं। कारोबारी अपने स्तर पर कारीगरों


और मजदूरों से लेकर तमाम स्टाफ को आग लगने पर क्या करें, इसकी पूरी हिदायत दे रहे हैं। साथ ही कोशिश की
जा रही है कि किसी भी तरह से आग न लगे। मार्केट की सभी दुकानों में फायर फाइटिंग सिस्टम इंस्टाल है, साथ


ही लेबर को भी फायर फाइटिंग के मद्देनजर जागरूक किया गया है। फायर स्टेशन नजदीक होने से किसी भी
दुर्घटना पर 2-3 मिनट में सहायता मिल जाती है। लेबर ने बातचीत में माना कि उनके मन में अपनी सुरक्षा को


लेकर डर है। इसलिए सब सावधानी से काम करते हैं। वे इस बात का ध्यान रखते हैं कि मशीनों को सही तरीके से
इस्तेमाल किया जाए। मशीनों के इस्तेमाल के दौरान चिंगारी न उठे या उठे तो नियंत्रित रहे। इसका भी पूरा खयाल


रखा जा रहा है। कीर्ति नगर का इंडस्ट्रियल एरिया में प्रमुख रूप से लकड़ी का काम ज्यादा होता है। पूरा इलाका
टिंबर मार्केट के नाम से मशहूर है। टिंबर का काम होने की वजह से यह पूरी मार्केट बेहद संवेदनशील है। विशेष


तौर पर फायर फाइटिंग सिस्टम को सभी दुकानों और फैक्ट्रीज के अंदर प्रमुख तौर से इंस्टॉल करवाया गया है।
साथ ही पानी की अलग से टंकियां विभिन्न जगहों पर बनवाई गई हैं।

ताकि आग लगने पर जब विपरीत हालात
हों तो उनका प्रयोग किया जा सके। सबसे अच्छी बात यह है कि कीर्ति नगर में जो टिम्बर मार्केट है।

उसके करीब
में ही फायर स्टेशन भी है। फायर एग्जिट जैसी महत्वपूर्ण बातों का विशेष तौर पर पूरा ख्याल रखा जा रहा है।


किसी भी फैक्ट्री और दुकान के अंदर धूम्रपान की इजाजत नहीं है। इंडस्ट्रीज और दुकानदारों को लगातार यह बताया
जाता है कि अगर किसी भी चीज में कमी है तो उसे तुरंत ठीक किया जाए।

सभी व्यापारी और कारोबारी नगर
निगम के साथ खड़े हैं अगर कहीं पर भी कोई कमी है तो उसे ठीक किया जाएगा।