गृह क्लेश के चलते युवक ने फाँसी लगा कर की आत्महत्या
स्योहारा : नगर के फव्वारा चौक स्थित पिंक बूथ के पीछे एक युवक ने गृह क्लेश के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पंचायत नामा भर शव पीएम के लिए भेजा।

स्योहारा : नगर के फव्वारा चौक स्थित पिंक बूथ के पीछे एक युवक ने गृह क्लेश के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पंचायत नामा भर शव पीएम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार योगेंद्र 32 वर्ष पुत्र स्वर्गीय अमीचंद निवासी मोहल्ला पटवारियांन निकट धामपुर चुंगी पिंक बूथ के पीछे ने बीती रात कपड़े का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है मृतक योगेन्द्र का अपनी पत्नी के साथ अनबन चल रही थीं।
जिसको लेकर मृतक योगेंद्र ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
कुछ लोगों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया।
मृतक का एक पुत्र सूर्य 8 वर्षीय है व उसकी मौत के बाद परिवार में शामिल उसकी माँ,पत्नी व छोटे भाई में कोहराम मचा हुआ है।
वही इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी का कहना है कि मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।