एम्स के आधे वरिष्ठ डॉक्टर छुट्टी पर

नई दिल्ली, 19 मई ( दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के आधे वरिष्ठ डॉक्टर छुट्टी पर हैं।

एम्स के आधे वरिष्ठ डॉक्टर छुट्टी पर

नई दिल्ली, 19 मई ( दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के आधे वरिष्ठ डॉक्टर
छुट्टी पर हैं। एम्स फैकल्टी सेल के मुताबिक, ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते 16 मई से 14 जुलाई तक दो चरणों


में वरिष्ठ डॉक्टर यानी एसोसिएट प्रोफेसर से लेकर प्रोफेसर तक छुट्टी पर रहेंगे।
बताया जा रहा है कि अवकाश के चलते गंभीर रोगियों का उपचार प्रभावित नहीं होगा।

हालांकि, फॉलोअप मरीजों
का जरूर 10 से 15 दिन का वक्त बढ़ाया जा सकता है।

एम्स प्रबंधन की मानें तो सभी विभागों को अवकाश के
दौरान वरिष्ठ डॉक्टरों की 50 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य रहने के आदेश दिए गए हैं।


दो चरणों में अवकाश देने का निर्णय : स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित न हों, इसके लिए एम्स प्रबंधन ने दो चरणों में
अवकाश देने का निर्णय लिया है। पहले चरण के तहत एम्स के आधे डॉक्टर 16 मई से 14 जून तक तक अवकाश


पर रहेंगे। जबकि, बाकी 16 जून से 15 जुलाई तक दूसरे चरण में छुट्टी ले सकेंगे। एम्स के 54 विभाग के करीब
250 से अधिक वरिष्ठ डॉक्टर पहले चरण में अवकाश पर रह सकते हैं।

विभागों ने इसके लिए डॉक्टरों की सूची भी
जारी कर दी है। हालांकि, विभाग में रेजिडेंट डॉक्टर्स को तैनात किया जाएगा,

ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की
दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।