पुलिस चौकी और चेकपोस्ट के पास गांजा बिकने का वीडियो वायरल

साहिबाबाद, 24 जून ()। इंदिरापुरम कोतवाली की अभय खंड पुलिस चौकी और वसुंधरा चेकपोस्ट के पास गांजा बेचे जाने का वीडियो वायरल हुआ है।

पुलिस चौकी और चेकपोस्ट के पास गांजा बिकने का वीडियो वायरल

साहिबाबाद, 24 जून। इंदिरापुरम कोतवाली की अभय खंड पुलिस चौकी और वसुंधरा चेकपोस्ट के पास
गांजा बेचे जाने का वीडियो वायरल हुआ है।

ट्विटर के माध्यम से इसकी पुलिस के आलाधिकारियों से शिकायत हुई
है।


बृहस्पतिवार देर शाम गाजियाबाद पुलिस, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद और उत्तर प्रदेश पुलिस को एक ट्वीट
किया गया। उसमें लिखा था कि इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के अभय खंड में साईं मंदिर पार्क में खुलेआम गांजा का


अवैध कारोबार हो रहा है। गांजा बेचने वाले को पुलिस का कोई खौफ नहीं है। ट्वीट के साथ एक मिनट 11 सेकेंड
वीडियो भी अपलोड हुआ है। इसमें एक युवक चारदीवारी के पीछे से कुछ लोगों को गांजा बेचते दिख रहा है। इसके


पहले बुधवार देर शाम को भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद मुनिराज जी और उत्तर प्रदेश पुलिस को एक
ट्वीट किया गया है। उसमें लिखा गया है

कि इंदिरापुरम कोतवाली की वसुंधरा पुलिस चौकी क्षेत्र में वसुंधरा सेक्टर-
चार में ली क्रेस्ट अस्पताल के पास की झुग्गियों में गांजा का अवैध कारोबार हो रहा है।


स्थानीय पुलिस को कठघरे में खड़ा किया : दोनों ट्वीट को तमाम लोगों ने रिट्वीट किया है। प्रतिक्रिया देकर
स्थानीय पुलिस को कठघरे में खड़ा किया है। एक ट्विटर हैंडल से तो लिखा गया है कि सब मिलीभगत से होता है।


वहीं, गाजियाबाद पुलिस के ट्विटर हैंडल से दोनों ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी गई है। लिखा गया है कि कोतवाली प्रभारी
को जांच करके आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।


चंद कदम पर है पुलिस चौकी व चेकपोस्ट : जिस स्थान पर गांजा बेचने का वीडियो वायरल हुआ है वह अभय खंड
पुलिस चौकी के पास में है

। वहीं, वसुंधरा सेक्टर-चार में जिस जगह गांजा बेचने की शिकायत हुई है, वह वसुंधरा
पुलिस चोक पोस्ट से चंद कदम की दूरी पर है।

बावजूद इसके इन स्थानों पर गांजा तस्करी होने से स्थानीय पुलिस
पर सवाल खड़े हो रहे हैं।