लखनऊ अग्निशमन आपातकालीन सेवा की सूझबूझ से बची गाय की जान

लखनऊ, 30 जुलाई लखनऊ के मल्हौर क्षेत्र में एमिटी विश्वविद्यालय के नजदीक एक घटनाक्रम में गाय निर्माणाधीन मकान में बनाये गये गड्ढ़े में रविवार को गिर गयी।

लखनऊ अग्निशमन आपातकालीन सेवा की सूझबूझ से बची गाय की जान

लखनऊ, 30 जुलाई  लखनऊ के मल्हौर क्षेत्र में एमिटी विश्वविद्यालय के नजदीक एक
घटनाक्रम में गाय निर्माणाधीन मकान में बनाये गये गड्ढ़े में रविवार को गिर गयी। गड्ढ़े में पानी भरे

होने के कारण उसके डूबने की स्थिति बनती देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना लखनऊ अग्निशमन
आपातकालीन सेवा को दी।


सूचना मिलते ही अग्निशमन सेवा गोमती नगर अग्निशमन केन्द्र के अग्निशमन अधिकारी शिवदरस और
उनके साथी मौके पर पहुंचे। वहां उपस्थित लोगों को हटाया और गाय के बचाव कार्य में जुट गये। यूनिट


सदस्यों ने रस्सी के फंदे से गाय को निकालने का प्रयास किया। फंदा गाय के पांव में फंस नहीं पाया।


कुछ देर की मशक्कत के बाद यूनिट के एक सदस्य नीचे उतर कर फंदे को पांव में फंसाकर गाय को
बाहर लाने में सफल हुए।


अग्निशमन अधिकारी शिवदरस प्रसाद ने कहा कि आग लगने की सूचना पर अग्निशमन आपातकालीन
सेवाएं कार्य करती रही है। ऐसे में किसी प्रकार की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए भी हमारे


साथी आगे बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। गाय के गिरने की सूचना पर मौके पर पहुंचें हमारे सदस्यों लीडिंग
फायरमैन बलराज, चालक राममोहित यादव, चालक धर्मेन्द्र यादव, फायरमैन आरिफ, फायरमैन अमित


यादव, फायरमैन मोहम्मद तालिफ, फायरमैन प्रेम कुमार ने बेहतर प्रदर्शन किया और गाय को बचा
लिया।