जी0-20 सम्मेलन के चलते ग्राहकों के न आने पर दोपहर में ही बंद हुईं दुकानें

नई दिल्ली को छोड़कर शनिवार को राजधानी के अन्य इलाकों में बाजार खुले हैं, लेकिन इसके बाद भी ग्राहकों की संख्या में भारी कमी आई है।

जी0-20 सम्मेलन के चलते ग्राहकों के न आने पर दोपहर में ही बंद हुईं दुकानें

नई दिल्ली को छोड़कर शनिवार को राजधानी के अन्य इलाकों में
बाजार खुले हैं, लेकिन इसके बाद भी ग्राहकों की संख्या में भारी कमी आई है। चांदनी चौक, सदर बाजार,
कश्मीरी गेट, गांधी नगर समेत अन्य बाजारों में शनिवार को भी ग्राहकों की संख्या बेहद कम रही। कई
बाजारों में हाल ये था कि दोपहर तक ही व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर घर लौट गए। रविवार को भी
ऐसे ही हालात रहने की उम्मीद है।


जी0-20 सम्मेलन के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एनडीएमसी क्षेत्र के बाजार, दफ्तर
और अन्य प्रतिष्ठानों को बंद रखने को फैसला लिया था। ऐसे में चांदनी चौक, गांधी नगर, सदर बाजार,
महिपालपुर और लाजपत नगर समेत अन्य बाजारों में इन तीन दिनों की छुट्टियों के बीच बड़ी संख्या में
ग्राहकों के आने की उम्मीद थी,

लेकिन इसके उलट बाजारों में सन्नाटा पसरा है। चांदनी चौक, सदर
बाजार और लाजपत नगर में विशेष तौर पर जी-20 सम्मेलन में आ रहे विदेशी मेहमानों के आने की
उम्मीद थी। कुछ बाजारों की एसोसिएशनों को उम्मीद थी कि सम्मेलन में आने वाली विदेशी मीडिया
सहित अन्य लोग दिल्ली में घूमेंगे। इसके मद्देनजर कई एसोसिएशनों ने विदेशी मेहमानों के स्वागत के
लिए फूल मालाएं खरीद रखी थीं।

ट्रांसपोर्ट का काम पूरी तरह से बंद होने का पड़ा असर
सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले वाहनों के अलावा दिल्ली में बाकी भारी
वाहनों के प्रवेश पर रोक है। इस कारण सब्जी, दूध और दवाइयों समेत अन्य आवश्यक वस्तुओं को
छोड़कर न कोई सामान दिल्ली के अंदर आ रहा है और न ही बाहर जा पा रहा है। राजधानी दिल्ली में
होलसेल के बड़े बाजार हैं। सदर बाजार, गांधी नगर, चांदनी चौक, कश्मीरी गेट समेत बाहरी दिल्ली में
हार्डवेयर के कई बड़े प्लांट हैं, जहां से रोजाना बड़ी संख्या में सामान दिल्ली से बाहर भेजा जाता है।


चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के चेयरमैन बृजेश गोयल का कहना है कि सामान की आवाजाही
बंद होने से थोक कारोबार रुक गया है। साथ ही लोग दिल्ली में आने से बच रहे हैं। सिर्फ वो लोग ही
बाजार या अन्य स्थानों पर जा रहे हैं, जिनके लिए जाना बेहद जरूरी ह,। इसलिए फुटकर बाजार पर भी
बड़ा असर दिख रहा है, जिसके चलते काफी कारोबारियों ने समय से पहले अपनी दुकानों को बंद दिया।
रविवार को भी दुकानें बंद रखने का फैसला लिया गया है।