कर्मचारी की हत्या में टैक्सी मालिक को ढूंढ रही पुलिस

फरीदाबाद, 01 अगस्त (। सूर्या विहार निवासी एक्सपोर्ट फैक्ट्री में क्वालिटी चेकर के पद पर कार्यरत 26 वर्षीय विकल की हत्या मामले में अब तक राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के हाथ कोई खास सुराग नहीं लग पाया है।

कर्मचारी की हत्या में टैक्सी मालिक को ढूंढ रही पुलिस

फरीदाबाद, 01 अगस्त  सूर्या विहार निवासी एक्सपोर्ट फैक्ट्री में क्वालिटी चेकर के पद पर कार्यरत 26
वर्षीय विकल की हत्या मामले में अब तक राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के हाथ कोई खास सुराग नहीं लग


पाया है। विकल का शव 18 जुलाई को एनएचपीसी के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला था। 17 जुलाई की शाम वह
फैक्ट्री से अपनी कार में सवार होकर घर के लिए निकला था, मगर घर नहीं पहुंचा।

उसकी कार भी एनएचपीसी
रेलवे अंडपास के नजदीक खड़ी मिली थी। पास ही एक टैक्सी भी खड़ी थी।


पुलिस जांच में सामने आया है कि जिस व्यक्ति की टैक्सी में फैक्ट्री कर्मचारी की हत्या की गई, वह हत्या से एक
दिन पहले ही अपने कमरे से गायब हो गया था। उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। इससे जीआरपी थाना


पुलिस की और उलझन बढ़ गई है। पुलिस टैक्सी मालिक का पता लगाने में जुटी है। जीआरपी थाना पुलिस ने
एनएचपीसी अंडरपास से 500 मीटर की दूरी पर फैक्ट्री कर्मचारी और टैक्सी बरामद की थी। हत्यारोपियों की टैक्सी


में खून पड़ा हुआ था। इस कार पर पीली नंबर प्लेट लगी हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह कार
गुरुग्राम के पालम विहार इलाके में किराए पर रहने वाले अमरेश की है।

पुलिस उससे संपर्क करने का प्रयास कर
रही है, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है।

उसने ओला कंपनी में अपनी टैक्सी का पंजीकरण करवाया
हुआ था। इस मामले में जीआरपी की क्राइम ब्रांच भी जांच में जुट गई है।

जीआरपी की क्राइम ब्रांच ने घटनास्थल
का दौरा किया था, मगर अब तक हत्यारों का कुछ सुराग नहीं लग पाया है।