मनीष सिसोदिया को दे देना चाहिए त्यागपत्र : हाजी जरीफ

नई दिल्ली, 31 जुलाई दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जिनके पास आबकारी तथा शिक्षा विभाग भी है और दोनों विभागों में अनियमिताओं की जांच के आदेश दिए गए हैं।

मनीष सिसोदिया को दे देना चाहिए त्यागपत्र : हाजी जरीफ

नई दिल्ली, 31 जुलाई  दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जिनके पास आबकारी तथा
शिक्षा विभाग भी है और दोनों विभागों में अनियमिताओं की जांच के आदेश दिए गए हैं। एक में उप राज्यपाल


द्वारा सीबीआई जांच की सिफारिश की गई है तो दुसरे में लोकायुक्त अदालत द्वारा मुख्य सचिव को जांच करने
के लिए कहा गया है इतना कुछ होने के बाद मनीष सिसोदिया को नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र दे देना चाहिए।


यह कहना है कर्दम पुरी ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष हाजी जरीफ का। हाजी जरीफ कहते हैं उप मुख्यमंत्री मनीष
सिसोदिया एक-एक के बाद एक मामले में घिरते जा रहे हैं। उपराज्यपाल द्वारा दिल्ली सरकार की आबकारी नीति


की सीबीआई जांच के लिए सिफारिश करने के बाद लोकायुक्त अदालत द्वारा स्कूलों में बनाये गए कमरों की जांच
के आदेश के बाद स्पष्ठ हो गया है कहीं ना कहीं भारी अनियमिताएं बरती गई है। जहां तक स्कूलों में कमरे


बनवाने का मामला है इसमें घोर अनियमिताए बरती गई हैं अब लोकायुक्त अदालत ने भी इसकी जांच के आदेश दे
दिए हैं। ईमानदारी का चोला पहन अरविन्द केजरीवाल और उनके मंत्री जहां मौका मिलता हैं वहीं भ्रस्टाचार करते हैं


और कहते हैं हम वर्ल्ड लेवल का विकास करा रहे हैं। कोई भी काम इनता वर्ल्ड लेवल से कम नहीं होता। हाजी
जरीफ ने कहा ने कहा कि मनीष सिसोदिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार ने करोड़ों का


घोटाला किया है और पूरे मामले की गंभीरता को समझते हुए लोकायुक्त ने संज्ञान लिया है जिस काम के लिए


पांच लाख रूपये खर्च होने चाहिए थे की पांच गुना से भी अधिक रुपए की पेमेंट की गई।