नकली पहचान बताकर जमानत दिलाने वाला जालसाज दबोचा

गुरुग्राम, 31 जुलाई ( नकली पहचान बताकर जिला अदालत में जमानत दिलाने का मामला सामने आया है। बादशाहपुर के त्यागी मोहल्ला निवासी सचिन के पास 29 जुलाई को सुनील नामक युवक ने फोन करके कहा कि आपके नाम का एक व्यक्ति फर्जी आधार कार्ड और गाड़ी की आरसी बनाकर जिला अदालत में जमानत देता है।

नकली पहचान बताकर जमानत दिलाने वाला जालसाज दबोचा

गुरुग्राम, 31 जुलाई ( नकली पहचान बताकर जिला अदालत में जमानत दिलाने का मामला सामने आया
है। बादशाहपुर के त्यागी मोहल्ला निवासी सचिन के पास 29 जुलाई को सुनील नामक युवक ने फोन करके कहा


कि आपके नाम का एक व्यक्ति फर्जी आधार कार्ड और गाड़ी की आरसी बनाकर जिला अदालत में जमानत देता है।
इसकी पड़ताल करने के लिए वह शनिवार को जिला अदालत में पहुंचे।

सुनील के इशारे पर उन्होंने उस व्यक्ति से
पूछताछ की।


पूछताछ के दौरान जालसाज के पास से सचिन के नाम के फर्जी दस्तावेज मिले। इसके बाद उन्होंने पुलिस कंट्रोल
रूम में सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई। सचिन ने नकली सचिन को पुलिस के हवाले कर


दिया। पुलिस ने पूछताछ की तो जालसाज ने अपना नामक आमिर सिद्दीकी बताया। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के
फिरोजाबाद जिले के दिदामई उर्दूनगर का रहने वाला है।

शिवाजी नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे
गिरफ्तार कर लिया।


बता दें कि इस तरह की शिकायत पहले भी सामने आ चुकी है। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कटारिया
का कहना है कि जो लोग इस तरह की हरकत कर रहे हैं, उनके ऊपर विशेष नजर रखने की आवश्यकता है। इसका


सीधा सा तरीका है, जो बार-बार जमानत देता है, उससे पूछताछ की जाए। इससे गलत करने वाले रास्ते पर आ
जाएंगे।