शास्त्री पार्क से गढ़ी मांडू तक साफ होगा यमुना तट

नई दिल्ली, 12 मार्च ( शास्त्री पार्क से गढ़ी मांडू तक करीब 11 किमी यमुना तट को साफ कर हरित क्षेत्र बनाने की योजना तैयार की गई है।

शास्त्री पार्क से गढ़ी मांडू तक साफ होगा यमुना तट

नई दिल्ली, 12 मार्च  शास्त्री पार्क से गढ़ी मांडू तक करीब 11 किमी यमुना तट को साफ
कर हरित क्षेत्र बनाने की योजना तैयार की गई है। दिल्ली के उपराज्यपाल ने यमुना के डूब क्षेत्र का


दौरा किया और अधिकारियों को इस पूरे हिस्से में अतिक्रमण और कूड़ा-कचरा साफ करने का निर्देश
दिए।


रविवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क, बेला फार्म से
लेकर गढ़ी मांडू तक यमुना के डूब क्षेत्र साफ हो जाने के बाद यह पूरा क्षेत्र खासतौर पर सीलमपुर,


शास्त्री पार्क और शाहदरा में रहने वालों के लिए एक अच्छा हरित क्षेत्र साबित होगा, जहां पर वे
सुबह-शाम की सैर भी कर सकेंगे। वहीं, शास्त्री पार्क के डूब क्षेत्र में एक लाख पौधे लगाने के भी


निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपराज्यपाल के साथ मुख्य सचिव, डीडीए उपाध्यक्ष व अन्य
अधिकारी मौजूद रहे।


चार बिन्दुओं पर किया जाएगा काम


1. कूड़े-कचरे, मलबा, गोबर ढेर और अतिक्रमण साफ किए जाएंगे। इसके साथ ही वहां यमुना को
प्रदूषित करने वाली गतिविधियां जैसे सीमेंट के बोरे की सफाई और बूचड़खाने में इस्तेमाल किए जाने


वाले कपड़ों की सफाई आदि को पूरी तरह से रोका जाएगा।


2. वहां मौजूद दो जलाशयों को साफ करने और उनमें से गाद निकालने का काम किया जाएगा।


जलाशयों को आपस में जोड़ने का भी काम किया जाएगा। इससे जलाशयों में पानी का स्तर समान
बनाए रखने में आसानी होगी।


3. इस पूरे हिस्से में सघन पौधरोपण किया जाएगा। खासतौर पर तीन स्तरों पर पौधरोपण होगा।


पहला स्तर तटीय घासों का होगा, दूसरा स्तर बांस का होगा और तीसरा स्तर अलग-अलग प्रजातियों
के फूलों और फलों वाले पेड़ों का होगा।

4. इस स्थल को डीडीए द्वारा आम लोगों के लिए अच्छी सार्वजनिक जगह के तौर पर विकसित


किया जाएगा, जहां पर पारिस्थितिक तंत्र को इस तरह से बनाया जाएगा जिससे पशु-पक्षियों और
वनस्पतियों को भी फलने-फूलने का मौका मिलेगा।