बिल्डर पर जांच के बाद ब्याज-जुर्माना लगाया

नोएडा, 08 अक्टूबर ईकोटेक तीन स्थित ईको होम्स बिल्डर और सेक्टर-63 स्थित गारमेंट फैक्टरी पर शुक्रवार राज्य वाणिज्यकर विभाग गौतमबुद्ध नगर की देर रात तक जांच चली।

बिल्डर पर जांच के बाद ब्याज-जुर्माना लगाया

नोएडा, 08 अक्टूबर । ईकोटेक तीन स्थित ईको होम्स बिल्डर और सेक्टर-63 स्थित
गारमेंट फैक्टरी पर शुक्रवार राज्य वाणिज्यकर विभाग गौतमबुद्ध नगर की देर रात तक जांच चली।


फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के मद में जीएसटी चोरी की जांच के बाद बिल्डर पर ब्याज और
जुर्माना लगाया गया। आईटीसी मिलाकर यह करीब 45 लाख रुपये है।

सुबह करीब 11 बजे कार्रवाई शुरू हुई थी। विभाग के संयुक्त आयुक्त मनोज कुमार विश्वकर्मा ने
बताया कि बिल्डर ने लोगों को पजेशन दे दिया है और अब मेंटिनेंस का जिम्मा संभाल रहा है। 32


लाख रुपये की फर्जी आईटीसी की रकम बिल्डर ने जमा कर दी है। करीब 13 लाख रुपये ब्याज और
जुर्माना भी बिल्डर से वसूला जाएगा।


उन्होंने बताया कि दस्तावेजों में काफी गड़बड़ी मिली है। वहीं, गारमेंट फैक्ट्री को सेवा प्रदान करने


वाली कंपनी फर्जी आईटीसी का लेनदेन करके कर चोरी कर रही थी। करीब 13 लाख रुपये ब्याज
और जुर्माना जमा कराया जाएगा।


उन्होंने बताया कि रेकी के बाद और व्यापारियों द्वारा कर चोरी की जानकारी सामने आई है। जल्द
ही इन पर छापेमारी की जाएगी। व्यापारी वक्त पर कर जमा करें और ऐसे लोगों की बातों में न आएं


जो फर्जी बिल देकर कर चोरी का झांसा देते हैं। ऐसे लोगों की विभाग को सूचना दें। व्यापारियों का
नाम गुप्त रखा जाएगा।