लूटपाट करने वाले बदमाशों से स्वाट टीम व शिकारपुर पुलिस की हुई मुठभेड़

शिकारपुर : रात्रि में स्वाट टीम एवं शिकारपुर पुलिस संयुक्त रूप से तलाश वांछित अपराधियों की धरपकड़ में मामूर थी कि इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो बदमाश बाइक पर सवार हो कर शिकारपुर-जहांगीराबाद रोड़ पर कोई घटना कारित करने के उद्देश्य घूम रहे है

लूटपाट करने वाले बदमाशों से स्वाट टीम व शिकारपुर पुलिस की हुई मुठभेड़

आज का मुद्दा

शिकारपुर : रात्रि में स्वाट टीम एवं शिकारपुर पुलिस संयुक्त रूप से तलाश वांछित अपराधियों की धरपकड़ में मामूर थी कि इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो बदमाश बाइक पर सवार हो कर शिकारपुर-जहांगीराबाद

रोड़ पर कोई घटना कारित करने के उद्देश्य घूम रहे है जिनके पास अवैध असलहा भी है इस सूचना पर तत्काल स्वाट टीम एवं शिकारपुर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए शिकारपुर-जहांगीराबाद रोड़ पर पहुंच कर बदमाशों की घेराबन्दी की

गयी तो बाइक सवार बदमाश तेज गति से भागने लगे पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तो बदमाशों द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में दोनों

बदमाश गोली लगने से घायल हुए जिनको गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार घायल बदमाशों की पहचान राजेश पुत्र धर्मवीर निवासी ग्राम सिहालीनगर उर्फ सहरिया थाना अहार जनपद बुलन्दशहर व मोनू पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम बडौदा सपनावत थाना

हाफिजपुर जनपद हापुड़ के रूप में हुई घायल दोनों बदमाशों को उपचार हेतु शिकारपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया  बदमाशों के कब्जे से विभिन्न घटनाओं में लूटे गये 24,500 रुपये, आभूषण, अवैध असलहा, कारतूस व स्पलेंडर बाइक बरामद हुई है

उल्लेखनीय है कि दोनों बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे अपराधी है जिनके द्वारा जनपद बुलन्दशहर के थाना अनूपशहर, अहार, रामघाट, शिकारपुर, खुर्जा, क्षेत्रों में लूटपाट करने की स्वीकारोक्ति की गई पुलिस द्वारा तकनीकी माध्यमों से इन बदमाशों की

गिरफ्तारी हेतु निरन्तर प्रयास किए जा रहे थे कि इसी क्रम में बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जायेगा गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता राजेश पुत्र धर्मवीर निवासी ग्राम सिहालीनगर उर्फ सहरिया थाना अहार जनपद बुलन्दशहर, मोनू पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम बडौदा सपनावत

थाना हाफिजपुर जनपद हापुड़ बरामदगी विभिन्न घटनाओं में लूटे गये 24,500 रुपये नकद, विभिन्न घटनाओं में लूटे गये आभूषण- तीन पेंडल पीली धातू, दो चेन पीली धातू, एक अंगूठी पीली धातू एक हीरो होंडा स्पलेंडर मोटर साइकिल नं0-यूपी-14एबी-7943 दो

तमंचे 315 बोर मय चार जिन्दा व दो खोखा कारतूस, अभियुक्त राजेश पुत्र धर्मवीर का आपराधिक इतिहास मु.अ सं.-87/2012 धारा 366,368,506,120बी भादवि थाना अहार बुलन्दशहर, मु0अ0सं0-178/2014 धारा 380 भादवि थाना नरसैना बुलन्दशहर,

मु0अ0सं0-180/2014 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 थाना नरसैना बुलन्दशहर, एनसीआर-62/2015 धारा 323 भादवि थाना रामघाट बुलन्दशहर, मु0अ0सं0-187/2015 धारा 392,411 भादवि थाना अहार बुलन्दशहर, मु0अ0सं0-255/2015 धारा 354ख,504,506

भादवि थाना अनूपशहर बुलन्दशहर, मु0अ0सं0-315/2015 धारा 379 भादवि थाना पहासू बुलन्दशहर, मु0अ0सं0-598/2015 धारा 379,411 भादवि थाना डिबाई बुलन्दशहर, मु0अ0सं0-71/2016 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना रामघाट बुलन्दशहर,

मु0अ0सं0-55/2016 धारा 323,324,392,411 भादवि थाना रामघाट बुलन्दशहर, मु0अ0सं0-390/2016 धारा 224,332 भादवि व 7 क्रि0लॉ0 एक्ट थाना अनूपशहर बुलन्दशहर, मु0अ0सं0-229/2018 धारा 379 भादवि थाना अनूपशहर बुलन्दशहर,

मु0अ0सं0-589/2018 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना अनूपशहर बुलन्दशहर, मु0अ0सं0-69/2019 धारा 395,397,412,120बी भादवि थाना अनूपशहर बुलन्दशहर, मु0अ0सं0-89/2019 धारा 307 भादवि थाना अनूपशहर बुलन्दशहर, मु0अ0सं0-100/2019

धारा 307 भादवि थाना अनूपशहर बुलन्दशहर, मु0अ0सं0-89/2019 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना अनूपशहर बुलन्दशहर, मु0अ0सं0-234/2019 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना अनूपशहर बुलन्दशहर, मु0अ0सं0-02/2022 धारा 380 भादवि थाना

जहांगीराबाद बुलन्दशहर स्वाट टीम (क्राइम ब्रांच दिनेश सिंह प्रभारी स्वाट टीम है.का. जितेन्द्र यादव, है.का. विकास कुमार, है.का. हरेन्द्र, का. वसीम, का. कपिल नैन,  का. नीरज त्यागी, का. विशाल चौहान, का. राहुल कुमार, संदीप कुमार, है.का. चालक

मणिकान्त त्यागी शिकारपुर पुलिस टीम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, उ.नि. मनोज कुमार पटेल, उ.नि. रविन्द्र कुमार, का. गुलाब, का. सुधीर कुमार, का. कपिल कुमार, का. प्रियांशु, का. चालक कुलदीप चौधरी मौजूद रहे ।