सड़क हादसों को अंजाम देने वाले 3 वाहन चालकों पर चला पुलिस का डंडा

ग्रेटर नोएडा, 12 जुलाई ( अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में मासूम लोगों की मौत का सबब बने 3 वाहन चालकों पर पुलिस का डंडा चला है। पुलिस ने तीनों वाहन चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

सड़क हादसों को अंजाम देने वाले 3 वाहन चालकों पर चला पुलिस का डंडा

ग्रेटर नोएडा, 12 जुलाई ( अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में मासूम लोगों की मौत का
सबब बने 3 वाहन चालकों पर पुलिस का डंडा चला है। पुलिस ने तीनों वाहन चालकों के खिलाफ


मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी वाहन चालकों की तलाश कर रही है।


केस 1
थाना बीटा-2 में ग्राम नट की मड़ैया निवासी जगबीर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 8 जुलाई को गांव के


पास तेज गति में आ रही बस ने उनके बेटे गोल्डी को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में गोल्डी ने मौके
पर ही दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस
ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


केस 2
थाना बीटा-2 में कानपुर निवासी अमित तिवारी ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया
है। अमित ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनका छोटा भाई रजनीश तिवारी उर्फ शिवम तिवारी मंगलवार की


रात को अपने साथी प्रशांत झा व आयुष के साथ पैदल परी चौक की तरफ जा रहा था। उदमन होटल के
पास तेज गति में आ रही नीले रंग की कार ने शिवम को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से शिवम को


अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। शिवम डिजिटल मार्केटिंग का काम करता था।

केस 3
थाना सेक्टर-63 क्षेत्र में 14 जून ई-रिक्शा पलटने से नंदन कुमार की मौत के मामले में उसके भाई चंदन


कुमार ने ई-रिक्शा चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।