पूर्वी दिल्ली में दो अलग-अलग घटनाओं में करंट लगने से दो लोगों की मौत

पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में एक कैफे की रसोई में काम करते वक्त करंट लगने से 60 वर्षीय एक कर्मचारी की मौत हो गई।

पूर्वी दिल्ली में दो अलग-अलग घटनाओं में करंट लगने से दो लोगों की मौत

नई दिल्ली, 09 जुलाई (पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में एक कैफे की रसोई में काम


करते वक्त करंट लगने से 60 वर्षीय एक कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को इस बात की
जानकारी दी।


पुलिस के मुताबिक, मंडावली के रहने वाले सतेंद्र नेगी को कैफे की रैक में बर्तन रखते हुए रसोई में लगे
गीजर के बिजली बोर्ड से करंट लग गया।


पुलिस ने कहा कि नेगी प्रीत विहार के ए ब्लॉक में स्थित कैफे में चपरासी का काम करता थे। पुलिस के


मुताबिक, उन्हें तुरंत पास के ही मेट्रो अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर
दिया।


पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अमृता गुगुलोथ ने कहा कि अपराध शाखा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और


प्रीत विहार पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 304 ए (लापरवाही की वजह से मौत) के तहत एक
मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।


पुलिस के मुताबिक, वहीं एक अन्य घटना में पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में मिठाई की दुकान पर
शनिवार को करंट लगने से उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के रहने वाले 28 वर्षीय महिपत की मौत हो गई।


वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिपत पिछले 15 वर्षों से दुकान पर काम कर रहा था। घटना के


वक्त वह (महिपत) दूसरी मंजिल पर मसाला पीसने के लिए मिक्सी का प्रयोग कर रहा था कि तभी उसे
करंट लग गया।


उन्होंने कहा कि अपराध शाखा, फॉरेंसिक और बीएसईएस के दलों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।
पुलिस उपायुक्त ने कहा, ”दुकान के मालिक राकेश गुप्ता और उसके बेटे नवीश गुप्ता के खिलाफ


शकरपुर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए (लापरवाही की वजह से मौत) और 34
(आम मंशा) के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।”

उन्होंने कहा, ”मामले की जांच चल रही है।”
पुलिस ने कहा कि उसकी (महिपत) मौत की सूचना लोक नायक अस्पताल से प्राप्त हुई।