ग्रेटर नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में मनाया योग दिवस

ग्रेटर नोएडा, 21 जून (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा योग के जरिए लाई गई ऐतिहासिक क्रांति का आज समूचा विश्व गवाह बना है। भारतीय योग गुरूओं के इस उपहार का लाभ दुनिया भर में

ग्रेटर नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में मनाया योग दिवस

ग्रेटर नोएडा, 21 जून (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा योग के जरिए लाई गई ऐतिहासिक
क्रांति का आज समूचा विश्व गवाह बना है। भारतीय योग गुरूओं के इस उपहार का लाभ दुनिया भर में

उठाया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा स्थित कैलाश अस्पताल में भी योग दिवस की थीम ‘वसुधेव कुटुम्बकम’
पर योग किया गया।


कैलाश ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के डायरेक्टर दिनेश शर्मा ने इस अवसर पर योग के महत्व पर प्रकाश डालते
हुए कहा कि योग की महान विधाएँ अपने आप में बहुत ही अद्भुत हैं। असाध्य से असाध्य रोगों के


निदान में भी योग की अपनी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। कोरोना काल के बाद योग का महत्व और
अधिक बढा है। किसी भी प्रकार के संक्रमण से लडने के लिये और इम्यूनिटि सिस्टम को बढाने के लिये


योग सबसे ज़्यादा कारगर है। योग गम्भीर से गम्भीर बीमारियों को ठीक करने में सक्षम है। शरीर को
पूर्ण रूप से स्वस्थ और ऊर्जावान बनाये रखने लिये योग को नियमित रूप से अपनाना चाहिए।


योगा टीचर डा. पाहुनी गर्ग ने अलोम-विलोम, कपालभाती, प्राणायाम, भुजंगासन शीर्षासन और उनके
महत्व को बारीकी से समझाते हुए कहा कि सुखद जीवन जीने के लिये योग को नियमित रूप से करना


बहुत ज़रूरी है। अस्पताल में मनाए गए योग दिवस पर मैडिकल इन्चार्ज डा. उमा शंकर, डा.आई पी


त्रिपाठी आयुर्वेदा, मैडीकल सुपरीडैंट डा. योगिन्दर सिंह, आर एम ओ डा. सैफाली भारत वंशी विशेष रूप से
उपस्थित रहे।