चारधाम की यात्रा करके लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ियां रोकना निंदनीय : ओंकार

फरीदाबाद, 04 अक्टूबर माता नैना देवी, माता चामुंडा देवी, माता ज्वाला जी व माता वैष्णो देवी सहित चारधाम की यात्रा करके लौट रहे

चारधाम की यात्रा करके लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ियां रोकना निंदनीय : ओंकार

फरीदाबाद, 04 अक्टूबर (माता नैना देवी, माता चामुंडा देवी, माता ज्वाला जी व माता
वैष्णो देवी सहित चारधाम की यात्रा करके लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ियों को आरटीए विभाग के


कर्मचारियों द्वारा रोकना व उनसे बदतमीजी करने का कार्य को निंदनीय व अम्बाला छावनी पर
कलंक करार देते हुए इनैलो प्रदेश प्रवक्ता ओंकार सिंह ने कहाकि उत्तरप्रदेश से आए लगभग 40 यात्री


जिनमे अधिकतर महिलाएं व बच्चे शामिल थे और जोकि सारे व्रत रखें हुए थे, जिन्होंने हरिद्वार
जाकर अपना व्रत खोलना था, को आरटीए विभह के सब इंस्पेक्टर शशि व अन्य दो कर्मचारियों


द्वारा कल सुबह 6 बजे के करीब सिर्फ इसलिए रोक लिया गया कि ये लोग हरियाणा से निकल रहे
थे और हरियाणा का पास नही कटवाया था। इनके साथ बदतमीजी व गली गलौच भी किया गया।

सुबह 6 बजके से इनकी गाड़िया,कागज, 37000 नगदी जैसा कि श्रद्धालुओं ने बताया व चाबियां
लेकर बस स्टैंड अम्बाला छावनी में इंपाउंड कर दी गयी। इन श्रद्धालुओ का कसूर सिर्फ यह था कि


ये अम्बाला से गुजर रहे थे को की गृहमन्त्री का छेत्र है और ई है रात 8 बजे तक भूखे प्यसे बस
स्टैंड पर ठन पड़ा। मामले का पता लगने पर ओंकार सिंह मोके पर पहुंचे, कर्मचारियों की लिखित


शिकायत लालकुर्ती चौकी में दी जहां इंचार्ज के सहयोग से आरटीए श्री यादव जी के आने पर मामले
को हल करते हुए श्रद्धालुओ को गाड़िया छोड़ी गई ओर जांच के पश्चात दोषियों के खिलाफ उचित


कार्यवाही का आश्वासन फए गया। "" अथिति देवो भव "" के वाक्य को चरितार्थ करने वाले हरियाणा


प्रदेश में ऐसी घटना सर्वथा निंदनीय है और उच्च अधिकारियों को इस पर संज्ञान लेकर सख्त
कार्यवाही करनी चाहिए ताकि अम्बाला का नाम बदनाम न हो।