जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद के बाहर हुए प्रदर्शन से शाही इमाम बुखारी ने खुद को किया अलग (अपडेट)

नई दिल्ली, 10 जून (दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने आज जुमे की नमाज के फौरन बाद जामा मस्जिद के बाहर भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन

जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद के बाहर हुए प्रदर्शन से शाही इमाम बुखारी ने खुद को किया अलग (अपडेट)

नई दिल्ली, 10 जून  दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने आज
जुमे की नमाज के फौरन बाद जामा मस्जिद के बाहर भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन


जिंदल के जरिए पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में किए गए
प्रदर्शन से खुद को अलग कर लिया है। शाही इमाम का कहना है कि उन्होंने इस प्रदर्शन के लिए किसी तरह की


कोई कॉल नहीं दी थी और ना ही इस प्रदर्शन के बारे में उन्हें किसी भी तरह की कोई जानकारी थी।
जामा मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज के बाद काफी तादाद में मुसलमानों ने हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर


नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को गिरफ्तार किए जाने और उन्हें सजा दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया
है। यह प्रदर्शन किस संगठन या फिर किस व्यक्ति की कॉल पर किया गया है, किसी को इसकी कोई जानकारी नहीं


है। पुलिस को भी इस प्रदर्शन के बारे में पहले से किसी भी तरह की कोई सूचना नहीं दी गई थी लेकिन ऐहतियात
के तौर पर जामा मस्जिद के आसपास पहले से ही पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।


सोशल मीडिया पर कल से ही जुमा की नमाज के बाद मस्जिदों के बाहर धरना-प्रदर्शन किए जाने की अपील
वायरल हो रही थी। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के नाम से भी इसी तरह की अपील

सोशल मीडिया पर वायरल की गई थी जिसे बाद में जमीयत की तरफ से इसे फर्जी बताते हुए मुसलमानों से इस
तरह की किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दिए जाने की अपील की गई थी।


इसी तरह रजा एकेडमी मुंबई की तरफ से भी देशभर के मुसलमानों से जुमा की नमाज के बाद मस्जिदों के बाहर
धरना-प्रदर्शन के लिए अपील की गई थी मगर बाद में भिवंडी पुलिस स्टेशन पर आयोजित एक बैठक में रजा


एकेडमी ने इस तरह के किसी भी अपील को खारिज किया था। देशवासियों से अपील की गई थी कि वह किसी भी
साजिश का हिस्सा ना बनें और किसी भी तरह के विरोध-प्रदर्शन में भाग ना लें।


इस सब अपीलों के बावजूद आज जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद बिना किसी नेतृत्व के धरना-प्रदर्शन
करके रेबाजी भी की गई। प्रदर्शनकारियों ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को तत्काल गिरफ्तार किए जाने और उन्हें
कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की भी मांग भी की गई है।


जामा मस्जिद के आसपास के क्षेत्रों की बाजार को भी आज बंद रखने का ऐलान किया गया था। बाजार बंद करने
के ऐलान का मिलाजुला असर देखने को मिला है। तुर्कमान गेट हार्डवेयर मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने सोशल


मीडिया पर दुकानें बंद किए जाने की अपील की थी जिसको देखते हुए आज वहां पर दुकानें बंद थीं। चितली कबर,
सुई वालान, तिराहा बैरम खान, सर सैयद रोड, दिल्ली गेट बाजार, चूड़ी वाला बाजार, जामा मस्जिद बाजार, उर्दू


बाजार, मटिया महल बाजार में कुछ दुकानें खुली रहीं तो कुछ दुकानें बंद थीं।