जेवर राजकीय महाविद्यालय का उद्घाटन जून में ही होगा

नोएडा, 15 जून जेवर में बने नवनिर्मित राजकीय महाविद्यालय का उद्घाटन इसी माह होने की संभावना है। इसको लेकर शासन व चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय ने तैयारी पूरी कर ली है।

जेवर राजकीय महाविद्यालय का उद्घाटन जून में ही होगा

नोएडा, 15 जून ( जेवर में बने नवनिर्मित राजकीय महाविद्यालय का उद्घाटन इसी माह होने की
संभावना है।

इसको लेकर शासन व चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय ने तैयारी पूरी कर ली है। अधिकारी जल्द ही
कार्यक्रम की घोषणा करेंगे।

साथ ही इसी सत्र में प्रवेश के लिए जुलाई से ही प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
सेक्टर-39 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. राजीव गुप्ता ने बताया कि उच्च


शिक्षा निदेशालय ने उद्घाटन की योजना बना ली है। शासन स्तर से कार्यक्रम की अनुमति मिलते ही अधिकारिक
तौर पर तिथि घोषित कर दी जाएगी।

कालेज में मौजूदा सत्र में ही पढ़ाई शुरू हो जाएगी। चौ. चरण सिंह

विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) ने भी अपने स्तर पर तैयारी कर ली है। कॉलेज में प्राचार्य के साथ 12 सहायक प्रोफेसर
नियुक्त होगे। इनकी तैनाती भी जल्द ही कर दी जाएगी। मंगलवार को संपन्न सीसीएसयू की विद्ववत परिषद की


बैठक में भी यह निर्णय लिया गया। जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयर

पोर्ट बन रहा है, साथ ही फिल्म सिटी भी
प्रस्तावित है। इसके अलावा अलीगढ़ में डिफेंस कारिडोर बन रहा है।

इन तीनों बड़ी परियोजनाओं के मद्देनजर
सीसीएसयू ने जेवर महाविद्यालय के लिए पाठ्यक्रम का चयन किया है।

कालेज में डिफेंस स्टडीज, फिल्म प्रोडक्शन
और एविएशन में स्नातक पाठ्यक्रमों की पढ़ाई होगी।

साथ ही कुछ अन्य पाठ्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे। कोर्स
डिजाइन का काम पूरा हो चुका है।

तीनों ही पाठ्यक्रमों का चयन स्थानीय स्तर पर रोजगार की संभावनाओं और
भविष्य की आवश्यकताओं को देखते किया गया है।