पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर विपक्ष को बोलने का अधिकार नहीं : भूपेन्द्र

भोपाल, 15 मई (। मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश के पंचायत चुनावों में पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण के मुद्दे पर विपक्षी कांग्रेस पार्टी को बोलने का अधिकार नहीं है।

पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर विपक्ष को बोलने का अधिकार नहीं : भूपेन्द्र

भोपाल, 15 मई  मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश के
पंचायत चुनावों में पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण के मुद्दे पर विपक्षी कांग्रेस पार्टी को बोलने का अधिकार नहीं है।


श्री सिंह ने पिछड़ा वर्ग आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरे हुए कहा कि पंचायत चुनावों में ओबीसी आरक्षण के
मुद्दे पर विपक्ष को बोलने का अधिकार ही नहीं है।

विपक्ष के कारण ही प्रदेश में चुनाव को लेकर ऐसी परिस्थितियां
बनी है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता बताए कि जब मध्यप्रदेश में चुनाव 27 फीसद आरक्षण के साथ हो रहे थे
और लोगों ने नामांकन पत्र भी जमा कर दिए थे,

तो कांग्रेस पार्टी हाइकोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट क्यों गयी। उन्होंने कहा
कि जब कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव पर रोक लगाई

, तो कांग्रेस पार्टी ही इसके लिए पूरी तरह से
दोषी है। नहीं तो प्रदेश में चुनाव दो वर्ष पहले हो जाते।