फरीदाबाद : दिवाली की रात अजरौंदा मार्किट में लगी भीषण आग

फरीदाबाद, 25 अक्टूबर । दिवाली की रात अजरौंदा की मार्किट में भीषण आगजनी हो गई। हालांकि इस आगजनी में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन आग इतनी भयंकर लगी कि जिसे देखकर वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

फरीदाबाद : दिवाली की रात अजरौंदा मार्किट में लगी भीषण आग

फरीदाबाद, 25 अक्टूबर (। दिवाली की रात अजरौंदा की मार्किट में भीषण आगजनी हो
गई। हालांकि इस आगजनी में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन आग इतनी भयंकर


लगी कि जिसे देखकर वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस आगजनी में लाखों रूपए का
नुकसान हुआ है और कई वाहन भी आग में आ गए।

आग की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस
और दमकल विभाग के कर्मी पहुंचे, जिन्होंने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


दरअसल बीती देर रात अजरौंदा गांव की मार्किट में गैस सिलिंडर से दूसरे सिलिंडर में गैस भराई का
काम किया जाता था, यह अवैध काम काफी समय से चल रहा था, बीती रात जब दुकानदार सिलिंडर


से दूसरे सिलिंडर में गैस भर रहा था, तभी गैस लीक होने के चलते अचानक आग लग गई। आग
को देख दुकानदार वहां से भाग गया और इसके उपरांत वहां जोरदार धमाका हुआ और आग ने


आसपास की दुकानों को भी चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलते ही लोगों में अफरा-तफरी का
माहौल बन गया।


इस आगजनी में मार्किट में खड़े कई दोपहिया वाहन भी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत


यह रही कि स्थानीय लोगों ने हिम्मत जुटाकर आग पर पानी आदि डाला और जब तक पुलिस और
दमकल की गाडिय़ां पहुंची, तभी आग काबू में आ चुकी थी।


एक अन्य मामले में एक नंबर मार्किट स्थित कपड़े के शोरूम में भी आगजनी की घटना हुई, जहां


आग लगने से लाखों रूपए का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट

बताया जा रहा है। दमकल विभाग की दो गाडिय़ों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस
घटना में भी किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।