युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

नई दिल्ली, 19 जुलाई (। महंगाई के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस ने मंगलवार को संसद भवन के बाहर प्रदर्शन किया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है,

युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

नई दिल्ली, 19 जुलाई। महंगाई के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस ने मंगलवार को संसद भवन के बाहर
प्रदर्शन किया।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है, तब से युवा
बेरोजगार होते जा रहे हैं और जनता पर कमरतोड़ महंगाई की मार पड़ रही है।


उन्होंने कहा कि दही, पनीर, लस्सी जैसे उत्पादों पर टैक्स वसूली कर केंद्र सरकार ने बता दिया कि उसका लक्ष्य
जनता को राहत पहुंचाना नहीं, बल्कि लूट करना है। देश में बेरोजगारी के चलते पहले ही युवा त्रस्त हैं। उसपर


बढ़ती महंगाई ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उन्होंने बढ़ी हुई जीएसटी वापस लेने और नीतियों में सुधार कर जनता को
राहत पहुंचाने की मांग की। प्रदर्शनकारी हाथ में रसोई गैस सिलेंडर का प्रतीक और महंगाई से संबंधित प्ले कार्ड


लिए हुए थे। इससे पूर्व प्रदर्शनकारी संसद भवन के पास एकत्रित होने का प्रयास कर रहे थे, जहां सुरक्षा बलों ने
बैरिकेड लगाकर रोक दिया। बाद में प्रदर्शनकारियों को बसों में भरकर वहां से दूर किया गया।