शालीमार गार्डन में बढ़ते अपराध से परेशान लोग पहुंचे थाने

गाजियाबाद, 15 अक्टूबर शालीमार गार्डन में बढ़ते अपराध से परेशान स्थानीय लोग शनिवार को साहिबाबाद थाने पहुंचे। स्थानीय लोगों ने पुलिस से तत्काल अपराध पर नियंत्रण की मांग की।

शालीमार गार्डन में बढ़ते अपराध से परेशान लोग पहुंचे थाने

गाजियाबाद, 15 अक्टूबर (। शालीमार गार्डन में बढ़ते अपराध से परेशान स्थानीय लोग
शनिवार को साहिबाबाद थाने पहुंचे। स्थानीय लोगों ने पुलिस से तत्काल अपराध पर नियंत्रण की


मांग की। लोगों ने बढ़ते अपराधों पर रोष जताया। शनिवार को साहिबाबाद थाने पहुंचे स्थानीय
आरडब्लूए के पदाधिकारियों ने शालीमार गार्डन 80 फुट रोड, 150 फुट रोड, ईएसआई रोड पर पिकेट


लगाकर वाहन चेकिंग कराने की मांग रखी। इसके साथ ही क्षेत्र में लगने वाले पैठ बाजारों को रोड के
एक तरफ ही लगाने, ई-रिक्शा चालकों का वेरिफिकेशन करने, सीमापुरी प्रवेश बिंदु, 80 फुट रोड तथा


शिवचौक पर खड़े ई-रिक्शे का चालान करने अथवा जब्त करने, क्षेत्र में अवैध तरीके से बेचे जा रहे
नशे के सौदागरों पर कठोर कार्यवाही करने की मांग रखी है। शालीमार गार्डन चौकी में अतिरिक्त


पुलिस बल बढ़ाने के लिए भी व्यवस्था करने की मांग की गई है। लोगों ने चेतावनी दी है कि 15
दिनों में शालीमार गार्डन चौकी क्षेत्र में स्थिति नहीं सुधरने पर स्थानीय लोग एसएसपी से मिलेंगे।


इस मौके पर जय दीक्षित, गोपाल बबूना, सुनील दाधीच, विनोद चौधरी, सुमन झा, सुरेश तिवारी,


बीके गोस्वामी, योगेश माथुर, शैलेन्द्र रंजन, संजय झा, पुनीत यादव, सुनील झा, अभय चौबे, आदेश
तिवारी, संजय शर्मा और सुधाकर झा समेत कई लोग मौजूद रहे।