सरकारी विभाग ने कबाड़ बेचकर 62 करोड़ रुपये कमाए : जितेंद्र सिंह

बेंगलुरू, 12 जुलाई (। केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग ने कबाड़ बेचकर सरकारी खजाने में 62 करोड़ रुपये से अधिक का योगदान किया है

सरकारी विभाग ने कबाड़ बेचकर 62 करोड़ रुपये कमाए : जितेंद्र सिंह

बेंगलुरू, 12 जुलाई । केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि प्रशासनिक सुधार एवं लोक
शिकायत विभाग ने कबाड़ बेचकर सरकारी खजाने में 62 करोड़ रुपये से अधिक का योगदान किया है जिसमें


अधिकतर इलेक्ट्रानिक्स कबाड़ शामिल था। उन्होंने कहा कि यह स्टार्टअप के लिए एक नया क्षेत्र हो सकता है।
कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री यहां दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन ‘‘नागरिकों, उद्यमियों और सरकार


को सुशासन के करीब लाने’’ के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे। सिंह ने कहा, ‘‘प्रशासनिक सुधार विभाग ने
न केवल शासन सुधारों को उपदेश देने तक ही सीमित रखा है, हमने ‘स्वच्छता’ की पहल की है। हमने केवल कबाड़


बेचकर 62 करोड़ रुपये कमाये हैं।’’ उन्होंने कहा कि यह एक नया स्टार्टअप क्षेत्र है और उम्मीद जतायी कि अगली
बार जब स्वच्छता अभियान शुरू होगा तो ऐसे उद्यम होंगे जो आगे आएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘…हमने कमोबेश ये 62


करोड़ रुपये इलेक्ट्रॉनिक्स कबाड़ से कमाये हैं और यह सरकारी खजाने में दिया गया। यह कामकाज में एकीकृत
दृष्टिकोण के कारण संभव हुआ।’’ इस कार्यक्रम में कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर, मुख्य सचिव वंदिता शर्मा,


वरिष्ठ अधिकारी और नौकरशाह मौजूद थे। मंत्री ने कहा कि नौकरशाही के पास नागरिकों के साथ साझेदारी करने
के अलावा कोई विकल्प नहीं है।