अगस्त महीने तक स्कूलों में जारी रहेगा मिशन बुनियाद

नई दिल्ली, 25 जुलाई । सरकारी स्कूलों में मिशन बुनियाद कार्यक्रम अगस्त महीने तक जारी रहेगा। साथ ही शैक्षणिक सत्र 2022-23 के कक्षा छठी से लेकर आठवीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम को उपलब्ध करा दिया

अगस्त महीने तक स्कूलों में जारी रहेगा मिशन बुनियाद

नई दिल्ली, 25 जुलाई (सरकारी स्कूलों में मिशन बुनियाद कार्यक्रम अगस्त महीने तक जारी रहेगा।


साथ ही शैक्षणिक सत्र 2022-23 के कक्षा छठी से लेकर आठवीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम को उपलब्ध करा दिया
गया है। इसको लेकर शिक्षा निदेशालय ने परिपत्र जारी किया है।


परिपत्र के अनुसार मिशन बुनियाद के तहत शिक्षण-सीखने से जुड़ी गतिविधियां 31 अगस्त तक जारी रहेंगी। मिशन
बुनियाद के वार्षिक पाठ्यक्रम को लेकर शैक्षणिक प्राधिकरण ने मंजूरी दे दी है। मूलभूत पाठ्यक्रम की जरूरतों को


पूरा करने और वांछित सीखने के परिणामों को प्राप्त करने के लिए पिछली कक्षाओं के पाठ्यक्रम के साथ संरेखित
पाठ्यक्रम उपलब्ध है।

सभी स्कूल प्रमुखों को शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट से पाठ्यक्रम को डाउनलोड करने के
निर्देश दिए गए हैं।

मिशन बुनियाद के तहत छात्रों की हिंदी और अंग्रेजी में पढ़ने और लिखने की क्षमताओं को
बेहतर बनाया जा रहा है।