कांवड़ियों के जलाभिषेक को लेकर मंदिर तैयार

नई दिल्ली, 25 जुलाई ( शिवलिंग पर जलाभिषेक को लेकर राजधानी के मंदिरों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंदिरों में मंगलवार को बड़ी संख्या में कांवड़िए पूजा-अर्चना करेंगे।

कांवड़ियों के जलाभिषेक को लेकर मंदिर तैयार

नई दिल्ली, 25 जुलाई ( शिवलिंग पर जलाभिषेक को लेकर राजधानी के मंदिरों में तैयारियां पूरी कर ली
गई हैं।

मंदिरों में मंगलवार को बड़ी संख्या में कांवड़िए पूजा-अर्चना करेंगे। कोरोना के चलते दो साल से कांवड़ यात्रा
प्रभावित रही थी।

वहीं, सावन के दूसरे सोमवार को भी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
श्री गौरी शंकर मंदिर :

चांदनी चौक स्थित श्री गौरी शंकर मंदिर के प्रबंधक तेज प्रकाश शर्मा ने बताया कि जलाभिषेक को लेकर मंदिर में
कांवड़ियों की अलग कतार होगी।

इसमें तीन कतार कांवड़ियों की होगी और एक कतार अन्य श्रद्धालुओं की होगी।
गर्भगृह में जाकर जलाभिषेक कर सकेंगे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

मंगलवार सुबह से जलाभिषेक शुरू
हो जाएगा।


श्री पशुपतिनाथ मंदिर :
कड़कड़डूमा स्थित श्री पशुपतिनाथ मंदिर के पंडित विष्णु शरण कोइराला ने बताया कि मंदिर में शाम चार बजे से
कांवड़ियों के लिए जलाभिषेक होगा।

अगले दिन बुधवार को भी श्रद्धालु जलाभिषेक कर सकेंगे। कांवड़ियों के लिए
टेंट वगैरह की व्यवस्था की गई है।


झंडेवाला देवी मंदिर :
झंडेवाला देवी मंदिर के प्रचार-प्रसार विभाग प्रमुख नंद किशोर ने बताया कि कांवड़िये परिसर में स्थित नए शिवालय
में जलाभिषेक कर सकेंगे।

सुबह से जलाभिषेक शुरू हो जाएगा। मंदिर परिसर में सावन के पूरे महीने विधि-विधान
व मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना जारी रहेगी।

उन्होंने बताया कि सोमवार को पांच बार रूद्राभिषेक किया जाता है।
श्रद्धालु बुकिंग करवाकर रूद्राभिषेक करवा सकते हैं।


गुफा वाला मंदिर :
प्रीत विहार स्थित शिव मंदिर (गुफा वाला) के प्रधान सुरेंद्र दीवान का कहना था कि कांवड़ियों के जलाभिषेक को


लेकर तैयारियां पूरी हो गई है। मंदिर में कांवड़ियों का आना शुरू हो गया है। उनके लिए भंडारे से लेकर रहने और
ठहरने की व्यवस्था की गई है।

सावन के दूसरे दिन भी जलाभिषेक के लिए काफी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे।


छतरपुर मंदिर :
छतरपुर मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. किशोर चावला ने कहा कि मंदिर में दो जगह जलाभिषेक की
व्यवस्था है। मं

दिर परिसर में मौजूद नागेश्वर मंदिर और मुख्य मंदिर में जलाभिषेक होगा। 200-250 कांवड़िए
जलाभिषेक करेंगे।

इसके अलावा स्फटिक के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जाएगा।
शहर के अन्य मंदिरों में भी तैयारियां पूरी


दिल्ली के अन्य मंदिरों में भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बाबरपुर के लोहिया गली में स्थित दुर्गा मंदिर में पंडित
बनवारी लाल कौशिक ने बताया कि मंगलवार शाम से कांवड़ियों के लिए जलाभिषेक शुरू होगा।