इंडिया गेट पर अपनी भव्यता के साथ ‘दिव्य कला मेले; में जुट रही भारी भीड़ और हुई बम्पर सेल

नई दिल्ली, 05 दिसंबर ( सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के प्रयासों से इंडिया गेट के कर्तव्य पथ पर आयोजित दिव्य कला मेला अपनी पूरी भव्यता और असंख्य दर्शकों के साथ चल रहा है।

इंडिया गेट पर अपनी भव्यता के साथ ‘दिव्य कला मेले; में जुट रही भारी भीड़ और हुई बम्पर सेल

नई दिल्ली, 05 दिसंबर ( सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन
सशक्तिकरण विभाग के प्रयासों से इंडिया गेट के कर्तव्य पथ पर आयोजित दिव्य कला मेला अपनी


पूरी भव्यता और असंख्य दर्शकों के साथ चल रहा है। देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के
200 से अधिक दिव्यांगजन अपने उत्पादों और हुनर का जादू बिखेर रहे हैं तो दर्शक उनका


उत्साहवर्धन करते हुए उनके उत्पाद खरीद रहे हैं। वीकेंड के बाद सोमवार को भी लोगों ने खूब
खरीदारी की। मेले में पिछले 4 दिनों में अबतक 50 लाख की बिक्री हो चुकी है। मेले में दैनिक


उपभोग की वस्तुओं से लेकर स्टेशनरी और पर्यावरण के अनुकूल उत्पाद, पैकेज्ड फूड, जैविक उत्पाद,
खिलौने, व्यक्तिगत सामान आदि उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध है। यही नहीं दिव्यागों द्रारा


फिजियोथेरेपी और स्पा का भी मेला घूमने आए लोग खूब आनंद ले रहे हैं। साथ ही दर्शकों ने मेले में
उपलब्ध उत्तराखंड का हथकरघा, यूपी का हैंडलूम, महाराष्ट्र की पेंटिग और कलाकृति, मध्यप्रदेश की


लेडीज़ सूट, पंजाब की फुलकारी, हरियाणा की बाजरे का बिस्कुट और जौ की नमकीन, बनारसी साड़ी,
चिकनकारी कामदानी दुपट्टा, कश्मीरी पशमीना शॉल और गर्म कपड़े की खूब खरीदारी की। मेला


घूमने आये लोग ना सिर्फ दिव्यांगजनों की कला के क़ायल हो रहे बल्कि उनके अंदर छुपी प्रतिभा की
दाद भी दे रहे हैं। मेले के दूसरे छोर पर लगे फूड स्टॉल्स में भी काफी भीड़ देखने को मिल रही है।


खाने की शौक़ीन लोगों को बैठने के लिए आधे-आधे घंटे का इंतज़ार करना पड़ा रहा है। इसके बावजूद


दिल्लीवासी विभिन्न राज्यों से आये बावर्चियों के पकवान का स्वाद लेने के लिए बेताब दिख रहे है।
मेले में चल रहे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी दर्शकों का उत्साह देखने बनता है।