गंदगी मिलने पर एजेंसियों पर 20 लाख का जुर्माना

नोएडा, 06 अगस्त नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ परियोजना अभियंता ने शनिवार को शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।

गंदगी मिलने पर एजेंसियों पर 20 लाख का जुर्माना

नोएडा, 06 अगस्त (व नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ परियोजना अभियंता ने
शनिवार को शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।

अलग-अलग जगह गंदगी मिलने पर दो एजेंसियों पर
10-10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।


वरिष्ठ परियोजना अभियंता एसपी सिंह ने सोरखा गांव, सेक्टर-75, 76, 77, 78 का निरीक्षण किया। यहां देखने में
आया कि डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली मैसर्स एजी एन्वायरो ओर से कूड़ा उठाने के लिए पर्याप्त गाड़ी नहीं लगाई


गई है। इसके अलावा गाड़ियां उठाने का भी समय निश्चित नहीं है। इससे खाली भूखंडों पर कूड़े के ढेर पड़े हुए
मिले। ऐसे में एजेंसी पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।


सोरखा गांव में नालियों में सिल्ट भरे होने और सेक्टर-116, 117 के क्रासिंग पर शौचालय में गंदगी मिलने पर


संबंधित संविदाकार मैसर्स नॉर्थ इंडिया डवलपर्स पर भी 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। काम में
लापरवाही मिलने पर सुपरवाइजर को चेतावनी जारी की गई।