दिव्यांगता से ग्रस्त बालक व बालिकाओं के प्रयोग में आने वाले उपकरण किए गए वितरित

किरतपुर : जनपद बिजनौर ब्लॉक मोहम्मदपुर देवमल के संसाधन केंद्र ग्राम जमालपुर पठानी स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में विभिन्न प्रकार के दिव्यांगता से ग्रस्त परिषदीय विद्यालयों में नामित बालक बालिकाओं को पूर्व में आयोजित मेडिकल एसेसमेंट कैंप मैं नामित बच्चों को उनके प्रयोग हेतु सहायक उपकरण

दिव्यांगता से ग्रस्त बालक व बालिकाओं के प्रयोग में आने वाले उपकरण किए गए वितरित

किरतपुर : जनपद बिजनौर ब्लॉक मोहम्मदपुर देवमल के संसाधन केंद्र ग्राम जमालपुर पठानी स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में विभिन्न प्रकार के दिव्यांगता  से ग्रस्त परिषदीय  विद्यालयों में नामित बालक बालिकाओं को पूर्व में आयोजित मेडिकल

एसेसमेंट कैंप मैं नामित बच्चों को उनके प्रयोग हेतु सहायक उपकरण और उपस्कर व्हीलचेयर ,ट्राई साइकिल, कैलिपर ,एम आर प्रशिक्षण किट, प्रमस्तिष्क पक्षाघात सेरेब्रल पाल्सी से ग्रस्त बच्चों के उपयोगर्थ चेयर ,प्रदान करने हेतु समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत

एलिम्को कंपनी कानपुर के सहयोग से उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश उपरांत मेडिकल डिस्ट्रीब्यूशन कैंप लगाया गया उक्त कैंप में नामित बच्चों को उपकरण वितरित किए गए कैंप में जनपद के विभिन्न नगर एवं ग्रामों से पधारे दिव्यांग बच्चों ने अपने अपने

अभिभावक के साथ प्रतिभाग किया जनपद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री जयकरण यादव जिला समन्वयक श्री लियाकत अली, खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मदपुर देवमल के दिशा निर्देशन में हुआ कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग

से, डॉ सैयद फरहत अली फिजियोथैरेपिस्ट एस एस ए बिजनौर ,स्पेशल एजुकेटर गण उपेंद्र कुमार  श्रीमती हिना सुश्री आसमा देवेंद्र

कुमार विजय पाल सिंह अयूब अली मुजफ्फर अली वीरेंद्र कुमार ए आर पी गुप्ता जी, विकास क्षेत्र मोहम्मदपुर देवमल, मोहित कुमार

,कंप्यूटर ऑपरेटर आईईडी ,समस्त स्टाफ प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय जमालपुर पठानी का विशेष सहयोग रहा।